दीवाली-छठ पर घर जाने के लिए उमड़ा यात्रियों का हुजूम... : बांद्रा टर्मिनस पर आखिर हुआ क्या था, चंद सेकंड पहले का VIDEO

दिवाली और छठ के मद्देनजर अपने घरों को जाने के लिए लोग बड़ी संख्या में बांद्रा टर्मिनस पहुंचे थे. जब ट्रेन को एक प्लेटफॉर्म पर लाया जा रहा था तो कई यात्री उसमें चढ़ने के लिए दौड़ पड़े. इसी दौरान स्टेशन पर भगदड़ मच गई

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
स्टेशन पर हुई भगदड़ का वीडियो आया सामने

मुंबई में बांद्रा रेलवे स्टेशन पर रविवार तड़के गोरखपुर जाने वाली एक ट्रेन में चढ़ने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ के बीच धक्का-मुक्की के दौरान मची भगदड़ में 10 लोग घायल हो गए जिनमें से दो की हालत गंभीर है.  दिवाली और छठ उत्सव के मद्देनजर अपने घरों को जाने के लिए लोग बड़ी संख्या में बांद्रा टर्मिनस पहुंचे थे. जब ट्रेन को एक प्लेटफॉर्म पर लाया जा रहा था तो कई यात्री उसमें चढ़ने के लिए दौड़ पड़े. इसी दौरान स्टेशन पर भगदड़ मच गई और दस लोग घायल हो गए.

भगदड़ का सीसीटीवी वीडियो आया सामने

अब इस भगदड़ की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें प्लेटफॉर्म नंबर एक पर भारी भीड़ दिखाई दे रही है. लोग अपने कंधों और सिर पर अपना सामान रखे हुए है और वो ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन भीड़ इतनी है कि लोग एक दूसरे को धक्का देकर ट्रेन में चढ़े जा रहे हैं. ट्रेन में चढ़ने के लिए हुई आपाधापी में भगदड़ मच गई. हालांकि स्टेशन पर कुछ आरपीएफ जवान भी नजर आ रहे हैं, लेकिन लोग इतने थे कि उनसे ये भीड़ काबू नहीं हो सकी और नतीजतन भगदड़ मच  गई.

Advertisement

भगदड़ पर क्या बोले अधिकारी

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब बड़ी संख्या में लोग 22921 बांद्रा-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस पर चढ़ने के लिए बांद्रा टर्मिनस के प्लेटफॉर्म-1 पर मौजूद थे. पश्चिम रेलवे ने बताया कि यह घटना देर रात दो बजकर 45 मिनट पर बांद्रा टर्मिनस के प्लेटफॉर्म-1 पर तब हुई जब अंत्योदय एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस यार्ड से प्लेटफॉर्म की ओर ‘‘धीरे-धीरे बढ़'' रही थी. पश्चिम रेलवे ने सुबह करीब साढ़े दस बजे जारी बयान में कहा, ‘‘इस दौरान प्लेटफॉर्म पर कुछ यात्रियों ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, जिससे एक दुर्घटना में दो यात्री नीचे गिर गए और घायल हो गए.''

Advertisement

रेलवे का पैसेंजर्स से खास अनुरोध

हालांकि गनीमत ये रही कि ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ, जीआरपी और होम गार्ड के अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की और घायल यात्रियों को नजदीकी भाभा राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. ज्यादातर घायलों की स्थिति स्थिर है, लेकिन दो घायलों की हालत गंभीर बताई जाती है. पश्चिम रेलवे ने यात्रियों से चलती ट्रेन में न चढ़ने और न ही ऐसी स्थिति में उतरने का अनुरोध किया है, क्योंकि यह खतरनाक है.

Advertisement

भगदड़ के कई वीडियो वायरल

इस बीच, घटना के कुछ कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं और एक वीडियो में पैर में चोट लगने की वजह से एक व्यक्ति को प्लेटफॉर्म पर गिरे हुए तथा अन्य यात्रियों को उस पर ध्यान दिए बगैर ट्रेन में चढ़ते हुए देखा जा सकता है. वहीं, एक वीडियो में आरपीएफ के एक अधिकारी को घायल यात्री को अपने कंधे पर ले जाते हुए, जबकि एक अन्य वीडियो में आरपीएफ के एक अधिकारी को कुछ यात्रियों के साथ एक घायल व्यक्ति को कपड़े का अस्थायी स्ट्रेचर बनाकर ले जाते हुए देखा गया. 

Advertisement

विपक्ष ने सरकार को घेरा

इस घटना पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और शिवसेना सांसद संजय राउत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और इसके लिए खराब बुनियादी ढांचे को जिम्मेदार ठहराया. गांधी ने कहा कि भगदड़ भारत के चरमराते बुनियादी ढांचे का नवीनतम उदाहरण है. उन्होंने कहा, 'उद्घाटन और प्रचार तभी सार्थक होते हैं जब उनके पीछे जनता की सेवा के लिए एक ठोस आधार हो. जब रखरखाव के अभाव और सार्वजनिक संपत्ति की उपेक्षा के कारण लोगों की जान चली जाती है और रिबन काटने के बाद पुल, मंच या मूर्तियां ढहने लगती हैं, तो यह गंभीर चिंता का विषय है.'

राउत ने तीखा हमला करते हुए कहा, 'रेल मंत्री बुलेट ट्रेन परियोजना में इतने व्यस्त हैं कि खराब बुनियादी ढांचे के कारण लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया गया है.'

Featured Video Of The Day
Punjab News: Mohali में कैसे ढही 4 मंजिला इमारत? वीडियो आया सामने