नए साल पर बनारस के घाटों पर होगी रौनक, लेकिन नाविकों की रोजी-रोटी पर पड़ेगा बड़ा असर

बनारस के घाटों पर इस बार विदेशी तो नहीं पर देश के ही पर्यटक नए साल के सूर्य के स्वागत की तैयारी में जुटे हैं. सात समन्दर पार से आये पक्षियों का कोलाहल और घाट की हलचल इसमें और रौनक भर रही है, लेकिन प्रशासन का कुछ एहतियात इस जश्न में लोगों के अंदर थोड़ी मायूसी ला रहा हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
बनारस:

बनारस के घाटों पर इस बार विदेशी तो नहीं पर देश के ही पर्यटक नए साल के सूर्य के स्वागत की तैयारी में जुटे हैं. सात समन्दर पार से आये पक्षियों का कोलाहल और घाट की हलचल इसमें और रौनक भर रही है, लेकिन प्रशासन का कुछ एहतियात इस जश्न में लोगों के अंदर थोड़ी मायूसी ला रहा हैं. ख़ासकर घाट से अपनी जीविका चलने वाले लोगों में, क्योंकि अगर शाम 4 बजे के बाद गंगा के उस पार नौका से लोग नहीं जा पायेंगे तो इनकी रोज़ी-रोटी पर बड़ा असर पड़ेगा लेकिन फिर भी नए साल का स्वागत गर्मजोशी से कर रहे हैं.

बनारस के घाटों पर उतरती सुबह की मुलायम धूप, सात समदर पार से आए पक्षियों की अठखेलियां और गंगा की लहरों पर बहती नौका पर सवार लोग इस बार 2020 की तमाम दुश्वारियों को भुलाकर गर्मजोशी से उसका स्वागत करना चाहते हैं. लेकिन इसमें प्रशासन के एक नियम की शाम 4 बजे के बाद गंगा के उस पार नौका से कोई नहीं जायेगा. इस उत्साह को ठंडा कर दिया है खासकर घाट के नाविकों का.

नाविक बाबू साहनी ने कहा, ''जब से कोरोना काल आया है तब से सबसे ज्यादा प्रभावित ही रहे हैं. वैसे भी हम लोगों को कोई कहीं सहायता नहीं मिली थी अब कुछ धीरे-धीरे लोकल लोगों से कमाकर जीविकोपार्जन हो जाता है. अब यह नया साल आ रहा है तो लोकल लोग आते हैं और उस पार जाकर के मौज मस्ती करते हैं लेकिन जिस तरह डीएम साहब ने आदेश दे दिया है वह भी खत्म हो चुका है. हम लोगों का रोजी-रोटी खत्म हो जाएगी. जाड़े का दिन है, शाम 4 बजे अगर नाव बंद हो जाएगी तो क्या लाभ होगा.''

Advertisement

दरअसल, बनारस के घाटों में लोग गंगा में विचरण के साथ साथ गंगा के उस पार जाकर बालू के रेत पर तरह तरह के इवेंट कर जश्न मनाते हैं , यही वजह है कि जाड़े के छोटे होते दिन में 4 बजे का ये नियम उन्हें ठीक नहीं लग रहा है. दशकों से बनारस में पत्रकारिता करने वाले भी इसकी दुश्वारियां बता रहे हैं.

Advertisement

वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण बहादुर रावत का कहना है कि साढ़े चार बजे के बाद ही लोग खाली होते हैं और परिवार के साथ जाते है घूमने और आज साल का अंतिम दिन वो ट्वेंटी ट्वेंटी का गलत है. मेरे हिसाब से ये सात बजे तक होता तो और ज़्यादा बेहतर होता.

Advertisement

साल 2020 में बनारस के घाटों से अपनी जीविका चलने वाले नाविक, तीर्थ पुरोहित, फूल माला बेचने वाले जैसे सैकड़ों लोगों ने बड़ी दुश्वारियां झेली, ये दुश्वारियां आज कुछ कम जरूर हुई हैं, लेकिन ख़त्म नहीं. बावजूद इसके इनके हौसले में कोई कमी नहीं और ये गर्मजोशी से नए साल का स्वागत कर रहे हैं.

Advertisement

हर हर महादेव और गंगा मइया के जयकारे का भरोसा ऐसा है कि बनारस के रहने वाले लोग बड़ी सी बड़ी मुसीबतों का मुकाबला हंसते-हंसते कर लेते हैं. यही वजह है कि 2020 की तमाम दुश्वारियों को झेल कर नए साल का तमाम पाबन्दियों के बाद भी जोरदारी से स्वागत कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast CCTV VIDEO: हादसे के वक्त का एक और वीडियो आया सामने, रोंगटे खड़े देगा मंजर
Topics mentioned in this article