'वे नहीं चाहते थे...', इंस्टाग्राम अकाउंट बंद होने पर अभिनव अरोड़ा ने किस पर लगाया षडयंत्र का आरोप

Abhinav Arora Instagram Closed : बाल संत अभिनव अरोड़ा ने एक नए अकाउंट से वीडियो जारी कर बताया कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट बंद हो गया है. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए अपने भक्तों से जुड़ने का एक बड़ा माध्यम था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

बाल संत और सोशल मीडिया पर वायरल अभिनव अरोड़ा का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक बंद हो गया है. उन्होंने एक नए अकाउंट से वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी और इसके पीछे कुछ लोगों के षड्यंत्र की बात कही है.

बाल संत अभिनव अरोड़ा ने एक नए अकाउंट से वीडियो जारी कर बताया कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट बंद हो गया है. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए अपने भक्तों से जुड़ने का एक बड़ा माध्यम था. आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने षड्यंत्र कर उनका इंस्टाग्राम अकाउंट बंद करा दिया है, क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि श्रीकृष्ण और राधा रानी का भक्त उनके संदेशों तक पहुंचे. भक्ति की ताकत को कोई नहीं रोक सकता और वह अपने भक्तों के साथ जुड़े रहने के लिए अन्य माध्यमों का उपयोग करेंगे.


कौन हैं अभिनव अरोड़ा

महज 10 साल की उम्र में अभिनव अरोड़ा ने एक प्रमुख धार्मिक और आध्यात्मिक इंफ्लुएंसर के रूप में अपनी पहचान बना ली है. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 9.5 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं, जो उनके धार्मिक और आध्यात्मिक कंटेंट को पसंद करते हैं. अभिनव अरोड़ा अपने कंटेंट में हिंदू त्योहारों का जश्न, शास्त्रों का पाठ और प्रतिष्ठित धार्मिक हस्तियों के साथ बातचीत को दिखाते हैं. उनके कंटेंट से लोग प्रभावित हो रहे हैं और उन्हें एक प्रमुख धार्मिक और आध्यात्मिक व्यक्तित्व के रूप में देखा जा रहा है.

स्वामी रामभद्राचार्य ने अभिनव अरोड़ा को लगाई फटकार

हाल ही में अभिनव के एक धार्मिक जुलूस के दौरान डांस करने के बाद एक विवाद हो गया. इस कृत्य की श्रद्धेय हिंदू आध्यात्मिक नेता स्वामी रामभद्राचार्य ने तीखी आलोचना की, जिन्होंने उन्हें शिष्टाचार की कमी दिखाने के लिए फटकार लगाई. इस घटना ने अभिनव की आध्यात्मिक प्रामाणिकता के बारे में एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है और उनकी भक्ति के प्रदर्शन के पीछे उनकी मंशा पर सवाल उठाए हैं.

Featured Video Of The Day
Shivraj Singh On Air India: शिवराज सिंह की शिकायत पर एयर इंडिया से DGCA ने मांगा जवाब | NDTV India