Madhya Pradesh: बीजेपी को मात देने मोर्चा संभालेगी बाल कांग्रेस, पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन को मिली ज़िम्मेदारी

मध्यप्रदेश में उप चुनाव के साथ बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) का फोकस 2023 के चुनावों पर भी है, लिहाजा कांग्रेस ने 2023 में पहली दफे वोट डालने वालों को साधने के लिए बड़ा प्लान तैयार किया है. इन युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए कांग्रेस अब अपने एक और प्रकोष्ठ यानी कि बाल कांग्रेस (Bal Congress) का गठन करने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
भोपाल:

मध्यप्रदेश में उप चुनाव के साथ बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) का फोकस 2023 के चुनावों पर भी है, लिहाजा कांग्रेस ने 2023 में पहली दफे वोट डालने वालों को साधने के लिए बड़ा प्लान तैयार किया है. इन युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए कांग्रेस अब अपने एक और प्रकोष्ठ यानी कि बाल कांग्रेस (Bal Congress) का गठन करने वाली है. वहीं बीजेपी का जोर दफ्तर बनाने से लेकर युवाओं को जोड़ने पर है. एनएसयूआई (NSUI) और यूथ कांग्रेस के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) अब बाल कांग्रेस का गठन कर रही है, जिसके लिये सदस्यता अभियान शुरू होने वाला है, कोशिश है पहली दफा वोट डालने वालों को पार्टी से जोड़ा जाए जिसमें 16 से 18 साल के युवाओं सदस्य बनाया जाएगा. उन्हें आजा़दी की दास्तां बताई जाएगी. कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के बारे पढ़ाया जाएगा. कांग्रेस की रीति नीति, विचारधारा से अवगत कराया जाएगा.

पार्टी इसपर गंभीर है, वहीं बीजेपी तंज कर रही है. पूर्व कानून मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा, 'वो बच्चा जिसके पास ठोस जानकारी होगी देश के इतिहास की... देश और प्रदेश के निर्माण की तरफ ये बच्चों का मूवमेंट होगा. संपूर्ण जानकारी से अवगत कराना ये उद्देश्य बाल कांग्रेस का है.'

वहीं कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता विश्वास सारंग ने कहा, 'एनएसयूआई अब कांग्रेस के नेताओं की बात मानता नहीं है, जी-23 की मीटिंग होने लगी है. उन्हें लगता है कि बच्चों को इकठ्ठा करके ही थोड़ी राजनीति कर लें, लेकिन राजनीतिक रोटी सेंकने के लिये बच्चों को पढ़ाई से विमुख कर राजनीति की तरफ ले जाना उचित नहीं होगा.'

Advertisement

उधर बीजेपी अपने सारे मंडलों को स्वाबलंबी बनाने से लेकर 65000 बूथों को डिजिटल बनाने पर जोर दे रही है, मकसद है युवाओं को जोड़ना. मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, 'यूथ फॉर द नेशन और पॉलिटिक्स फॉर द नेशन जैसे कार्यक्रमों से एमपी के अंदर जो नौजवान साथी हैं, अनुसूचित जाति जनजाति के साथी हैं, उसके तहत एक करोड़ युवाओं के साथ कनेक्टिविटी बनाने के लिए काम करेंगे.'

Advertisement

इंदिरा गांधी जब 12 साल की थीं तो वानर सेना बनाई थी, मकसद था देश के लिये दुश्मनों से लोहा लेना. कांग्रेस कहती है अब लड़ाई विचारधारा की है, वहीं बीजेपी इस लड़ाई को डिजिटल बनाने पर जोर दे रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB: हर पार्टी क्यों रखती है 'Akali' नाम? 30 साल बाद Badal परिवार का वर्चस्व खत्म!
Topics mentioned in this article