उत्तर प्रदेश के बहराइच हिंसा मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से दो सरफराज उर्फ़ रिंकू और तालिम उर्फ़ सबलू को गोली लगी है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये आरोपी नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे, जिसकी सीमा उत्तर प्रदेश के बहराइच से लगती है. पूरी घटना नेपाल के रूपैडीहा बॉर्डर के पास की है.
गिरफ्तार बहराइच हिंसा के पांच आरोपी मोहम्मद सरफराज (नामजद), मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू, मोहम्मद फ़हीन (नामजद), अब्दुल हमीद (नामजद) और मोहम्मद अफज़ल हैं.
यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस एनकाउंटर में पांच लोग पकड़े गए हैं. इनमें से सरफराज उर्फ़ रिंकू और तालिम उर्फ़ सबलू को गोली लगी है. साथ ही उन्होंने बताया कि राम गोपाल की हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है.
पुलिस ने आज ही सरफराज के करीबी दानिश को गिरफ्तार किया था. यूपी पुलिस ने बॉर्डर इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज किया और सरफराज को लोकेट कर एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया.
वहीं अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया, 'बहराइच में एक व्यक्ति की हत्या और उसके बाद हुई हिंसा के मामले में जांच कर रही बहराइच पुलिस ने नेपाल में एक आरोपी के लिंक की पुष्टि की है.'
बहराइच हिंसा मामले में पुलिस ने छापेमारी कर अब तक 55 से ज्यादा संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. रविवार को बहराइच में दुर्गा पूजा के मौके पर मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान हिंसा भड़कने पर गोली लगने से 22 साल के युवक राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी और पथराव तथा गोलीबारी में करीब छह लोग घायल हुए थे. आरोप है कि मिश्रा की मौत सरफराज की चलाई गई गोली से हुई है.
हिंसा की इस घटना के बाद तोड़फोड़ और आगजनी की गई. भीड़ ने घरों, दुकानों, शोरूम, अस्पतालों, वाहनों आदि में आग लगा दी, जिसके बाद बहराइच पुलिस ने कई अज्ञात और कुछ नामजद लोगों के खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज कीं.