
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ब्रिटेन के लंदन से कोचीन आ रहे एयर इंडिया के विमान में मंगलवार को एक बच्चे का जन्म हुआ जो विमान में सवार 200 यात्रियों के लिए एक सुखद आश्चर्य की बात थी. एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि विमान संख्या एआई 150 पर सवार दो चिकित्सकों और चार नर्सों ने महिला यात्री को समय पूर्व बच्चे के जन्म में मदद की और चूंकि महिला को चिकित्सीय देखभाल की जरूरत थी इसलिए विमान को फ्रैंकफर्ट के लिए मोड़ दिया गया.
महिला, नवजात और एक अन्य यात्री उतर गए और उन्हें फ्रैंकफर्ट के एक अस्पताल में ले जाया गया. बाद में विमान कोचीन के लिए रवाना हो गया.
प्रवक्ता ने कहा कि नवजात का स्वास्थ्य ठीक है. एयर इंडिया का विमान मां, नवजात और एक अन्य यात्री को बाद में फ्रैंकफर्ट से कोचीन लाएगा.
Advertisement
Featured Video Of The Day

JEE Main Exam NTA Error: अब JEE Main के पेपर में गलतियां! NTA से सवाल- छात्रों को मिलेंगे Bonus अंक?