छात्र नेता के रूप में राजनीति शुरू करने वाले बाबा सिद्दीकी मंत्री पद तक पहुंचे, बॉलीवुड सितारों से थे गहरे संबंध

नेशनिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

मुंबई में अज्ञात व्यक्तियों ने नेशनिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उन्होंने बांद्रा में उनके बेटे के दफ्तर के पास तीन गोलियां मारी गईं. इससे बाद उन्हें घायल अवस्था में लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया. जियाउद्दीन सिद्दीकी बाबा सिद्दीकी के नाम से मशहूर थे. गोलीबारी में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया. गोलीबारी की घटना के बाद दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. 

बाबा सिद्दीकी सन 1999, 2004 और 2009 में बांद्रा पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए थे. उन्होंने 2004 और 2008 के बीच खाद्य और नागरिक आपूर्ति, श्रम और एफडीए राज्यमंत्री के रूप में भी कार्य किया था. वे सन 2014 के विधानसभा चुनाव में हार गए थे. बाबा सिद्दीकी लंबे समय तक कांग्रेस से जुड़े रहे थे. बीते फरवरी में उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी और एनसीपी के अजीत पवार गुट में शामिल हो गए थे. उनके बेटे जीशान सिद्दीकी को अगस्त में कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था.

सन 1958 में जन्मे 66 वर्षीय बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी सन 1999 से 2009 तक लगातार तीन बार विधायक रहे. सिद्दीकी इससे पहले 1992 से 1997 तक लगातार दो बार मुंबई महानगर पालिका के पार्षद रहे थे. 

बाबा सिद्दीकी ने 8 फरवरी 2024 को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. वे 48 साल तक कांग्रेस में रहे थे. वे 12 फरवरी 2024 को अजीत पवार के नेतृत्व वाली पार्टी एनसीपी में शामिल हो गए थे. 

Advertisement

1980 में बांद्रा युवा कांग्रेस के महासचिव बने

बाबा सिद्दीकी ने सन 1977 में कांग्रेस में शामिल हुए थे. वे तब नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के सदस्य बने थे. उस दौर में उन्होंने कई छात्र आंदोलनों में भाग लिया. सिद्दीकी सन 1980 में बांद्रा युवा कांग्रेस के महासचिव बने और बाद में अध्यक्ष बन गए. सन 1988 में वे मुंबई युवा कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए थे. सन 1992 में वे मुंबई महानगरपालिका के पार्षद चुने गए और इस पद पर लगातार दो कार्यकाल पूरे किए. 

Advertisement

बाबा सिद्दीकी के बारे में
बाबा सिद्दीकी सन 1999 में बांद्रा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे. वे सन 2004 और 2009 में भी चुने गए. वे 2000 से 2004 तक म्हाडा मुंबई बोर्ड के अध्यक्ष रहे थे. वे 2004 से 2008 तक महाराष्ट्र सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, श्रम, एफडीए और उपभोक्ता संरक्षण राज्यमंत्री भी रहे थे. वे मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष, अध्यक्ष, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संसदीय बोर्ड सदस्य भी रहे थे. 

Advertisement

बाबा सिद्दीकी की बॉलीवुड के कलाकारों से काफी नजदीकियां थीं. उनके संजय दत्त और सलमान खान सहित कई सितारों से अच्छे रिश्ते थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें-

LIVE: NCP नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या, लीलावती अस्पताल में नेता और अभिनेताओं का लगा जमावड़ा

अपनी शानदार इफ्तार पार्टियों के लिए जाने जाते थे बाबा सिद्दीकी, शाहरुख-सलमान की कराई थी दोस्‍ती

Featured Video Of The Day
Parents Protest over Fees Hike: शिक्षा सेवा है व्यापार नहीं | फीस बढ़ोतरी पर प्रदर्शन | NDTV India