बाबा सिद्दीकी मर्डर : मुंबई की क्राइम ब्रांच ने 5 और आरोपियों को किया गिरफ्तार

बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नवी मुंबई के पनवेल और कर्जत से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
मुंबई में बाबा सिद्दीकी की दशहरे के दिन शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) के अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई की क्राइम ब्रांच ने पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुंबई के बांद्रा में पिछले सप्ताह हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में अब तक मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.

बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को पांच और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पनवेल और कर्जत से इन पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार इनमें से एक बिश्नोई गैंग से संपर्क रखने वाला आरोपी है. इन आरोपियों पर हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप है.  

बाबा सिद्दीकी फायरिंग केस में नितिन सप्रे और राम कनौजिया मुख्य आरोपी हैं. इनके अधीन अन्य तीन लोग काम कर रहे थे. यह लोग शूटरों को फाइनेंस और लॉजिस्टिक्स के साथ-साथ हथियार मुहैया कराते हैं. अगस्त के मध्य में कर्जत में दो शूटर धर्मराज और शिवकुमार भी इन लोगों के साथ रहे थे. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वे जीशान अख्तर से जुड़े हो सकते हैं, जो फिलहाल फरार है.

Advertisement

पुलिस ने शुक्रवार को सुबह-सुबह ऑपरेशन चलाया था. इसी दौरान इन 5 लोगों को पकड़ा गया. पुलिस जांच कर रही है कि मुंबई शहर में उनका स्थानीय संपर्क किससे है. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वे सुभम लोनकर के संपर्क में हो सकते हैं.

Advertisement

बाबा सिद्दीकी की हत्या में इस्तेमाल किए गए तीन हथियार उत्तर भारत से सप्लाई किए गए थे. यह हथियार सितंबर के मध्य में उन्हें सौंपे गए थे. नितिन सप्रे और राम कनौजिया हिस्ट्रीशीटर हैं. नितिन के खिलाफ हत्या और आर्म्स एक्ट सहित तीन मामले दर्ज हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे फिलहाल यह कहने की स्थिति में नहीं हैं कि यह आरोपी सीधे तौर पर बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं या नहीं.

Advertisement

बाबा सिद्दीकी को दशहरे के दिन देर शाम को मुंबई के बांद्रा में उनके बेटे विधायक जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर गोलियां मारी गई थीं. उन पर छह गोलियां चलाई गई थीं जिसमें से उनको चार गोलियां लगी थीं. उन्हें घटनास्थल से लीलावती अस्पताल ले जाया गया था. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.

Advertisement

बताया जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का हाथ है. माना जा रहा है कि उसने सलमान खान को धमकाने के लिए सिद्दीकी की हत्या कराई है. 

मुंबई में शुक्रवार को ट्रैफिक कंट्रोल रूम में अभिनेता सलमान खान के लिए एक धमकी भरा मैसेज भी आया. मैसेज भेजने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बताया है. सूत्रों ने बताया कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सऐप नंबर पर यह मैसेज आया था. इसमें सलमान खान से लॉरेंस बिश्नोई के साथ लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी को खत्म करने के लिए पांच करोड़ रुपये की मांग की गई है. मैसेज भेजने वाले ने दावा किया कि वह सलमान और लॉरेंस गैंग में सुलह करवा देगा. ऐसा करने के लिए उसने पैसे मांगे हैं और कहा है कि अगर पैसे नहीं दिए गए, तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा.

सलमान खान के नाम मुंबई ट्रैफिक पुलिस को धमकी भरे संदेश मिलने के बाद उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है. गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर लगभग 30 पुलिसकर्मी हाई टेक हथियारों के साथ तैनात किए गए हैं. गैलेक्सी अपार्टमेंट के आसपास पुलिस के जवान एके-47 जैसे घातक हथियारों के साथ मौजूद हैं. 

नवी मुंबई की पनवेल पुलिस ने गुरुवार को हरियाणा के पानीपत से शूटर सुक्खा को गिरफ्तार किया था. सुक्खा पूर्व में सलमान खान के पनवेल फार्महाउस की रेकी करने और गोली चलाने वाले आरोपियों के साथ शामिल था. गिरफ्तारी के बाद उसे नवी मुंबई में लाया गया और उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई. सुक्खा को आज मुंबई के पनवेल कोर्ट में पेश किया गया था जहां कोर्ट ने उसको चार दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.

यह भी पढ़ें -

सलमान के घर पर फायरिंग : 4 दिन की पुलिस हिरासत में सुक्खा, लॉरेंस गैंग से ली थी सुपारी

लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करने के लिए 5 करोड़ दो, वरना बाबा सिद्दीकी से बुरा हाल : सलमान खान को धमकी

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: जब Gaza के चप्पे को इजरायल ने जमींदोज किया, तो हमास ने बंधकों को कहां छिपा रखा था?