बाबा सिद्दीकी हत्या केस : मुंबई पुलिस ने सभी 26 आरोपियों पर लगाया मकोका, 3 अभी भी फरार

Baba Siddiqui Murder Case: मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बिना विस्तृत जानकारी दिए बताया कि बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में मकोका की धाराएं लगाई गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

मुंबई पुलिस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में आरोपियों के खिलाफ कठोर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) की धाराएं लगाई हैं. अपराध शाखा ने अब तक इस मामले में कथित मुख्य शूटर शिव कुमार गौतम सहित 26 लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल इस मामले की जांच जारी है.

मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस हत्या के मामले में तीन लोगों को फरार आरोपी बताया, जिसमें पहला नाम शुभम लोनकर कर, दूसरा नाम जिशान अख्तर और तीसरा नाम अनमोल बिश्नोई का है .इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने मेकोका तब लगाया जब पुलिस को इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई का रोल मिला और उससे जुड़े सबूत मिले.

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बिना विस्तृत जानकारी दिए बताया कि बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में मकोका की धाराएं लगाई गई हैं. उन्होंने बताया कि यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि मकोका के तहत पुलिस के समक्ष दिए गए इकबालिया बयान अदालत में सबूत के तौर पर स्वीकार्य हैं.

मकोका के तहत जमानत मिलना भी मुश्किल है. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री 66 वर्षीय सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा ईस्ट में उनके बेटे व विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. संदिग्ध मुख्य साजिशकर्ता शुभम लोनकर और जीशान मोहम्मद अख्तर अब भी फरार हैं.

Featured Video Of The Day
MahaKumbh 2025: तीसरी सबसे बड़े शास्त्रधारी अखाड़ा महानिर्वाणी अखाड़ा कि महाकुंभ मेले में पेशवाई हुई