बिना फोन इंटरनेट चलाए कैसे रची हत्या की साजिश? बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपी ने खोला राज

Baba Siddiqui Murder Case: आकाशदीप ने खुलासा किया है कि वह अपने फोन को खेत में फ्लाइट मोड पर रखकर मजदूर बलविंदर के हॉटस्पॉट के इस्तेमाल से इंटरनेट चलाता था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में नया खुलासा.
मुंबई:

मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. इस केस से जुड़ी परतें खुलती जा रही हैं. क्राइम ब्रांच की पूछताछ में पंजाब से गिरफ़्तार आकाशदीप गिल ने कई राज खोले हैं. उसने बताया कि कैसे अनमोल ,शुभम लोनकर और ज़िशान अख़्तर से उसकी बात होती थी. किस तरीक़े से इंटरनेट हॉटस्पॉट का इस्तेमाल करके वो लोग खुद की लोकेशन को छिपाते थे, ताकि किसी को उनका पता न चल जाए. 

ये भी पढ़ें- Exclusive : US में अनमोल बिश्नोई की हिरासत का भारत के किसी केस से कनेक्शन नहीं

पुलिस से कैसे बचता रहा आकाशदीप?

क्राइम ब्रांच की पूछताछ में पंजाब के फाजिल्का से गिरफ्तार आरोपी आकाशदीप गिल ने ये खुलासा किया है कि वह मास्टरमाइंड अनमोल बिश्नोई, सह-साजिशकर्ता शुभम लोनकर और जीशान अख्तर के साथ-साथ शूटर शिव कुमार गौतम से बातचीत करने के अपने खेत में काम करने वाले एक मजदूर के मोबाइल हॉटस्पॉट का इस्तेमाल करता था. उसने ये हथकंडा पुलिस से बचने के लिए अपनाया था.  

कौन सा इंटरनेट यूज कर रहा था आकाशदीप?

 बलविंदर नाम के मजदूर ने क्राइम ब्रांच को दिए अपने बयान में इंटरनेट कॉल के लिए अपने हॉटस्पॉट के इस्तेमाल की पुष्टि भी की है.  पूछताछ के दौरान गिल ने इस बात को भी कबूल किया है कि वो इस मज़दूर का इंटरनेट हॉटस्पॉट के लिए इस्तेमाल करता था. आरोपी अपने फोन को वहीं पर फ्लाइट मोड पर रख देता था और खेत में काम करने वाले बलविंदर (मज़दूर )के हॉटस्पॉट के इस्तेमाल से इंटरनेट से जुड़ जाता था. वह यह चालाकी इसलिए करता था कि कोई उसका फोन लोकेट न कर पाए और उसका फ़ोन ऑफ़लाइन दिखाई दे. 

बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में नया खुलासा

 क्राइम ब्रांच फिलहाल गिल के मोबाइल फोन की तलाश कर रही है, जिससे बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में अहम सुराग मिल सकते हैं.लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी के मर्डर के लिए स्पेशल 26 शूटर की एक टीम बनाई थी.अमेरिका में बैठे लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने स्पेशल 26 की टीम कई महीने लगाकर तैयार की थी.इन लोगों की भर्ती के लिए बाकायदा शूटरों का इंटरव्यू भी लिया गया था. ये ऑनलाइन इंटरव्यू साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने लिया था.जो लोग इस इंटरव्यू में सलेक्ट हुए उनको 'स्पेशल 26 गैंग' में सलेक्ट किया गया था.
 

Featured Video Of The Day
Trump 2.0 | Paris Agreement से America निकला, WHO को भी Donald Trump ने मार दी ठोकर | NDTV Xplainer