बाबा सिद्दीकी मर्डर : सलमान के घर फायरिंग के आरोपी और लॉरेंस के भाई की बातचीत के ऑडियो की होगी जांच

बाबा सिद्दीकी मर्डर मामले (Baba Siddique Murder Case) में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) लॉरेंस बिश्‍नोई की संलिप्‍तता का पता लगाने के लिए कोशिश में जुटी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

पुलिस अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर हुई गोलीबारी की घटना में आरोपी के साथ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के भाई अनमोल की बातचीत के ऑडियो क्लिप की जांच करेगी, जिससे बाबा सिद्दीकी हत्या मामले (Baba Siddique Murder) में उसकी (लॉरेंस बिश्नोई) संलिप्तता की पुष्टि की जा सके. विशेष मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम) अदालत ने मंगलवार को पुलिस की याचिका स्वीकार करते हुए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला निदेशालय को बिश्नोई और गोलीबारी मामले में गिरफ्तार कथित शूटर विक्की गुप्ता के बीच कॉल की ऑडियो क्लिप उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

पुलिस ने मकोका न्यायाधीश बी डी शेल्के के समक्ष दलील दी थी कि उन्हें राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में अनमोल की संलिप्तता के बारे में पता लगाने के लिए बातचीत की 'सॉफ्ट कॉपी' की जरूरत है.

बाबा सिद्दीकी हत्‍या मामले में 16 गिरफ्तार 

सिद्दीकी (66) की 12 अक्टूबर को उनके विधायक बेटे जीशान के बांद्रा स्थित कार्यालय के पास तीन बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया है.

अभियोजन पक्ष ने अदालत को बताया कि विकास गुप्ता 'सिग्नल' ऐप के माध्यम से अनमोल बिश्नोई के संपर्क में था और दावा किया कि आरोपी ने बातचीत की एक ऑडियो क्लिप उसके भाई सोनू कुमार गुप्ता को भेजी थी.

DFSL को भेजी ऑडियो क्लिप

अभियोजन पक्ष ने कहा कि पुलिस ने सोनू कुमार का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है, जिसमें ऑडियो क्लिप की रिकॉर्डिंग थी और उसे जांच के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला निदेशालय (डीएफएसएल) को भेज दिया है.

अभियोजन पक्ष ने कहा कि डीएफएसएल ने मोबाइल फोन से डेटा निकाला और उसका विश्लेषण किया तथा क्लिप की सॉफ्ट कॉपी सुरक्षित रखी है. उसने अदालत से आग्रह किया कि वह लैब को निर्देश दे कि वह 'पेन ड्राइव' में बातचीत की सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध कराए.
 

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Karnataka-Maharashtra Bus Service: कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच भाषा विवाद के चलते बस सेवा रोकी गई
Topics mentioned in this article