बाबा सिद्दीकी मर्डर : पाकिस्‍तान से ड्रोन के जरिए आए थे हथियार? अब तक 4 पिस्‍तौल बरामद

बाबा सिद्दीकी हत्‍या (Baba Siddique Murder) मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने अब तक चार पिस्‍तौल बरामद की है. वहीं इस बात की भी पड़ताल की जा रही है कि क्‍या यह हथियार पाकिस्‍तान से ड्रोन के जरिए भारत में भेजे गए थे?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर कोगोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी. (फाइल फोटो)
मुंबई:

महाराष्‍ट्र के राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्‍या (Baba Siddique Murder) के दौरान हत्‍यारों के पास पांच अलग-अलग तरह की पिस्‍तौल थी. मुंबई क्राइम ब्रांच को मामले में गिरफ्तार आरोपी राम कनौजिया के घर से एक पिस्‍तौल मिली है. मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. सिद्दीकी की इस महीने की शुरुआत में गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी. सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि क्‍या यह पिस्‍तौल पाकिस्‍तान से ड्रोन के जरिये भारत भेजी गई थीं. इनकी तस्वीरों को राजस्थान पुलिस को भी भेजा गया है.

पुलिस के मुताबिक, पिस्टल रायगढ़ जिले के प्लसपे नाम की जगह से बरामद की गई है, जहां पर आरोपी राम कनौजिया का किराए का घर है. पुलिस को इस मामले में अब कुल 4 पिस्टल मिल चुकी है. मुंबई क्राइम ब्रांच को जांच के दौरान पता चला कि हत्यारों के पास कुल 5 अलग-अलग तरह की पिस्टल थी. 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शूटर्स के मोबाइल को जब खंगाला गया तो उनमें पिस्‍तौलों की तस्वीर मिली थी. पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच अन्‍य पिस्‍तौल ढूंढने में लग गई. मुंबई क्राइम ब्रांच को ऑस्‍ट्रेलिया मेड ब्रेटा की तलाश है. 

14 आरोपी गिरफ्तार, 3 आरोपी फरार 

जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली है. इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.  वहीं तीन फरार हैं. 

पुलिस के अनुसार, हरियाणा के रहने वाले गुरमेल बलजीत सिंह और उत्तर प्रदेश के निवासी धर्मराज कश्यप के साथ आरोपी शिवकुमार गौतम ने बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाई थी, जबकि पुणे के प्रवीण लोनकर का भाई शुभम कथित तौर पर जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा है. उसने और अन्य आरोपियों ने हमले को अंजाम देने की साजिश रची थी और शूटरों को हथियारों की सप्‍लाई की थी. 

स्‍क्रैप डीलर ने की थी वित्तीय मदद 

हत्‍या से पहले सिद्दीकी की सुरक्षा में मौजूद पुलिस अधिकारी पर मिर्च पाउडर फेंका गया था. वहीं पुलिस के अनुसार, पुणे के एक स्क्रैप डीलर हरीश कुमार निसाद ने हत्‍या के लिए वित्तीय मदद दी थी. मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम के साथ ही मुख्य आरोपी शुभम लोनकर और मोहम्मद जीशान अख्तर फिलहाल फरार हैं. 

Advertisement

पुलिस सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि मुख्य आरोपी जीशान अख्तर अन्य सभी आरोपियों के संपर्क में था और उसने काम पूरा होने पर उन्हें मोटी रकम और फॉरेन ट्यूर का वादा किया था. 

बाबा सिद्दीकी अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता थे. उनकी 12 अक्टूबर को बांद्रा ईस्‍ट के निर्मल नगर में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 

Advertisement

लॉरेंस गैंग के 7 शूटर्स गिरफ्तार 

अधिकारियों ने आज कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सात संदिग्ध शूटर्स को गिरफ्तार किया है, जो राजस्थान और हरियाणा में हत्‍याएं करने की फिराक में थे. 

बिश्नोई गैंग को हत्या, जबरन वसूली और हथियारों की तस्करी सहित कई अन्‍य आपराधिक गतिविधियों में शामिल माना जाता है और पिछले कुछ सालों में उसका ग्राफ काफी बढ़ गया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Tejaswi CM तो वक्फ बिल फाड़ देंगे? Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article