देखिए क्या हुआ जब बाबा रामदेव ने घोड़े के साथ लगाई रेस

बाबा रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक घोड़े के साथ रेस लगाते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

योगगुरु बाबा रामदेव का अंदाज दुनिया से बिलकुल जुदा होता है. योग को बढ़ावा देने और लोगों को निरोगी रखने के उपाय बताते-बताते बाबा रामदेव हमेशा ऐसा कुछ कर जाते हैं, जो सुर्खियां बन जाता है. एक बार फिर बाबा रामदेव ने ऐसा ही किया है. हालांकि इस बार वे कोई योग क्रिया नहीं सिखा रहे हैं बल्कि इस उम्र में अपनी फिटनेस दिखा रहे हैं. दरअसल, बाबा रामदेव ने घोड़े के साथ दौड़ लगाने का अपना वीडियो शेयर किया है, जिसके बाद लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. 

एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़

बाबा रामदेव ने अपने एक्‍स अकाउंट पर घोड़े से दौड़ लगाने का यह वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक सफेद रंग के घोड़े पर सवार एक शख्‍स अपने घोड़े को तेजी से दौड़ा रहा है और बाबा रामदेव उसके साथ दौड़ लगा रहे हैं. बाबा रामदेव और घोड़े की गति तेज होती है. दोनों बेहद तेजी से दौड़ रहे हैं और दोनों के बीच एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ है. 

क्‍या संदेश देता है यह वीडियो?

आखिर में एक वक्‍त ऐसा आता है, जब बाबा रामदेव घोड़े से आगे निकल जाते हैं और फिर रुक जाते हैं. हालांकि घोड़े से दौड़ का यह वीडियो परिणाम और हार-जीत के आगे का संदेश देता है और बताता है कि योग के माध्‍यम से आप ऐसी ताकत पा सकते हैं. खुद को फिट रख सकते हैं और निरोगी जीवन जी सकते हैं. 

कुछ ही घंटों में हजारों लोगों ने देखा

इस वीडियो को ढाई घंटों में ही 58 हजार से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं. यह न सिर्फ बाबा रामदेव की लोकप्रियता को दर्शाता है बल्कि फिटनेस और योग के प्रति लोगों के रुझान को भी दर्शाता है. हालांकि कुछ लोगों ने उनके इस वीडियो पर कई फनी कमेंट्स भी किए हैं. 

Featured Video Of The Day
BJP MLA Balmukundacharya ने मस्जिदों में Loudspeakers पर उठाए सवाल | Jaipur | Rajasthan
Topics mentioned in this article