NDTV INDIA LIVE: यादव कथावाचक विवाद पर पहली बार बाबा रामदेव

बाबा रामदेव ने मंगलवार को एनडीटीवी को दिए एक्सक्लूजिव इंटरव्यू में कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने सिंथेटिक दवाइयां लेने के नुकसानों के बारे में भी बात की और इसी दौरान उन्होंने कथावाचक विवाद पर भी अपनी राय रखी. आपको बता दें कि यूपी में कथावाचकों के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कथावाचक मुकुट मणि यादव के साथ मारपीट की गई थी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

बाबा रामदेव ने NDTV इंडिया को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में इटावा कथा वाचक विवाद से लेकर शेफाली जरीवाला की मौत के बाद एंटी ऐजिंग ट्रीटमेंट पर उठ रहे सवालों समेत कई मुद्दों पर बेबाक जवाब दिए. रामदेव ने कथा वाचक मुद्दे को ब्राह्मण बनाम यादव बना रहे नेताओं और संतों को खूब सुनाया. बाबा बागेश्वर के बयान पर भी उन्होंने नाराजगी जताई और कहा कि वह फोन कर उनसे इस मुद्दे पर बात करेंगे. बाबा रामदेव ने कहा कि भारतवंशियों का डीएनए एक है. हमारा संविधान और वेद भी यह बात कहते हैं. जो भेद का बीज डालते हैं, वे वेद का मर्म नहीं जानते हैं. शूद्र का मतलब अछूत नहीं है. किसी ने मुझसे पूछा कि आप क्या हैं. मैंने कहा मैं फोर इन वन हूं. जानिए रामदेव ने इंटरव्यू में क्या कुछ कहा...

भारत परमाणु हमले की ब्लैकमेलिंग से नहीं डरेगा.... पाकिस्‍तान को विदेश मंत्री एस जयशंकर की खरी-खरी
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हाल ही में पाकिस्तान को लेकर कड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि जब एक देश अपने पड़ोसी के खिलाफ आतंकवाद को सपोर्ट करता है, तो उसके खिलाफ सार्वजनिक रूप से आवाज उठाना जरूरी हो जाता है. जयशंकर ने जोर देकर कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक है और इसका समर्थन करने वाले देशों को जवाबदेह ठहराना आवश्यक है. पहलगाम हमला पर्यटन के खिलाफ था. उनकी यह टिप्पणी न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में 9/11 मेमोरियल के पास वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में न्यूज़वीक के मुख्यालय में न्यूज़वीक के सीईओ देव प्रगद के साथ बातचीत के दौरान आई.

NDTV इंडिया भारत का सबसे विश्वसनीय हिन्दी न्यूज़ चैनल है, जो पॉलिटिक्स, बिज़नेस, खेल, बॉलीवुड और बहुत-से क्षेत्रों की ताज़ातरीन ख़बरें समूचे देश और दुनियाभर से आपके लिए लाता है. ख़बरों के अलावा NDTV इंडिया पर बड़ी राजनैतिक डिबेट्स, एक्सक्लूसिव इंटरव्यूज़, टॉक शोज़ भी चौबीसों घंटे लगातार चलते रहते हैं, जिनमें ढेरों भरोसेमंद जानकारी आप तक सभी प्लेटफॉर्मों - टीवी, इंटरनेट और मोबाइल - के ज़रिये पहुंचती है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: 108 करोड़ Cash-Liquor-Drugs जब्त! ECI की सख्ती | Bihar Polls 2025 | EC
Topics mentioned in this article