"वोट मांगने का हक अभी खत्म नहीं हुआ", जया प्रदा के दावे पर आजम खान

सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खां पर अपनी जनसभाओं में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोपों के बारे में संवाददाताओं द्वारा पूछे गये सवाल पर जया ने कहा, “आजम खां बौखला गये हैं. उन्हें कोई नहीं सुधार सकता.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
रामपुर:

फिल्‍म अभिनेत्री एवं रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा ने समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खां पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि वोट डालने तक का अधिकार खो चुके खां अब शिखर से शून्य पर पहुंच गये हैं. वहीं सपा उम्मीदवार के समर्थन में मंगलवार को आयोजित एक जनसभा में पूर्व मंत्री खां ने सरकार पर निशाना साधते हुए तल्ख लहजे में कहा कि वोट देने का अधिकार खत्म हुआ है वोट मांगने का हक अभी खत्म नहीं हुआ है. जया ने नगरीय निकाय चुनाव में रामपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार मसर्रत मुजीब के पक्ष में नगर में रोड शो किया और उन्हें वोट देने की अपील की.

सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खां पर अपनी जनसभाओं में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोपों के बारे में संवाददाताओं द्वारा पूछे गये सवाल पर जया ने कहा, “आजम खां बौखला गये हैं. उन्हें कोई नहीं सुधार सकता. वह आज हार रहे हैं और हार मानते हुए भी जीतने की उम्मीद करते हैं. वह अब कहां के कद्दावर नेता रह गये हैं, 100 प्रतिशत का नेता अब शून्य पर आ गया है.”

उन्होंने कहा, “आजम खां का वोट देने का अधिकार तक नहीं बचा है. मैं उनसे एक ही अपील करती हूं कि वह अब गालियां देना बंद करें और खुद को सुधारने के लिये अपने दिमाग को ठीक करें.” इससे पहले, जया ने शहर में रोड शो किया और जनता से भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में वोट की अपील की. इस दौरान रामपुर के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर, भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी और शहर विधायक आकाश सक्सेना भी मौजूद रहे.

Advertisement

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव खां ने उत्तर प्रदेश में हो रहे स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन मंगलवार को सपा उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित एक जनसभा में कहा, '' मेरे खिलाफ दर्ज दो मुकदमों में अभी फैसले हुए हैं और सैकड़ों मुकदमे बाकी हैं. दोनों मुकदमों में जो अधिकतम सजा हो सकती थी, वह मुझे और अब्दुल्ला (आजम खां के बेटे) को हुई और आज इस सभा में आने से पहले तहसील से हम दोनों के नाम हुकुमनामा (आदेश) आया कि आपका वोट देने का हक भी खत्म हो चुका है.''

Advertisement

उन्होंने कहा, '' अभी वोट देने का अधिकार खत्म हुआ है, वोट मांगने का हक अभी खत्म नहीं हुआ है.'' जया प्रदा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, ''सुना है आज रोड शो हुआ है मोहतरमा का --- याद रहे हम हारे नहीं हैं, हम ना ‘पार्लियामेंट' (संसद) हारे ना ‘असेंबली' (विधानसभा) हारे हैं, देश के चलाने वाले अच्छी तरह जानते हैं, हमें हराया नहीं जा सकता है, इसलिए हमें हटाया गया है.''

Advertisement

ये भी पढ़ें-

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sambhal के बाद Bulandshahr के Muslim इलाके में मिला 32 साल पुराना Mandir, जानें क्यों हुआ था बंद?
Topics mentioned in this article