10 minutes ago
अयोध्या:

Ayodhya Ram Temple Second Anniversary: अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर आज राम मंदिर परिसर में विशेष धार्मिक अनुष्ठान हो रहे हैं. इस विशेष अनुष्ठान में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हुए हैं. रक्षा मंत्री 3:20 तक राम मंदिर में रहेंगे. वो अनुष्ठान में भाग लेने के साथ-साथ राम लला का दर्शन पूजन भी करेंगे. मालूम हो कि पौष शुक्ल की द्वादशी को 2024 में राम लला की प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह हुआ था. 

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ आज कई तरह के आयोजन किए जा रहे हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ-साथ सीएम योगी आदित्यनाथ मां अन्नपूर्णा के मंदिर पर ध्वजारोहण भी करेंगे. राम मंदिर के निकास द्वार अंगद टीला पर करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता को संबोधित भी करेंगे. आज अयोध्या राम मंदिर में होने वाले विशेष अनुष्ठान के पल-पल के अपडेट्स जानें यहां. 

Ayodhya Ram Temple Second Anniversary Live Updates


 

Dec 31, 2025 12:35 (IST)

Ayodhya Ram Temple Second Anniversary Live Updates: राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी ने की राम लाल की पूजा-अर्चना

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिष्ठा द्वादशी और राम लला प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला की पूजा की

Dec 31, 2025 12:33 (IST)

Ayodhya Ram Temple Second Anniversary Live Updates: राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किए रामलला के दर्शन

अयोध्या राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूजा-अर्चना की. 

Dec 31, 2025 11:59 (IST)

राम लला प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर क्या बोले मंत्री राजभर

श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "ऐतिहासिक काम हुआ है इसकी लड़ाई लंबी चली 500 साल तक लोग संघर्ष किए, 500 साल तक संघर्षों के बाद तब अयोध्या में भगवान राम मंदिर बना. तो निश्चति रूप से उसका दूसरा साल हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए.."

Dec 31, 2025 11:41 (IST)

अयोध्या पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी ने किया स्वागत

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. 

Dec 31, 2025 11:39 (IST)

रामलला का हुआ अभिषेक, सजकर तैयार हो गए भगवान श्रीराम

Dec 31, 2025 11:23 (IST)

अयोध्या से राम लला का अभिषेक LIVE देखिए

Advertisement
Dec 31, 2025 09:44 (IST)

Ayodhya Ram Temple Second Anniversary: BJP सांसद संजय सेठ ने भगवान राम के आदर्शों को उतारने की अपील की

अयोध्या राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के दूसरे वर्षगांठ पर भाजपा सांसद संजय सेठ ने कहा कि यह सांस्कृतिक पुनरुत्थान का स्वर्णिम काल है. उन्होंने लिखा, "आज श्री रामलला की दिव्य और भव्य प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दृढ़ संकल्प और नेतृत्व में, 5 अगस्त 2020 के ऐतिहासिक भूमि पूजन से लेकर 22 जनवरी 2024 के उस अविस्मरणीय दिन तक का यह सफर, आधुनिक भारत के सांस्कृतिक पुनरुत्थान का जीवंत प्रतीक बन गया है." संजय सेठ ने अपील की कि इस पावन अवसर पर हम सभी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों को जीवन में उतारने और विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लें.

Dec 31, 2025 09:37 (IST)

Ayodhya Ram Temple Second Anniversary Live Updates: योगी आदित्यनाथ बोले- आज रामभक्तों के ह्रदय में संतोष

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "भारत की चेतना के उत्कर्ष की साक्षी बन रही अयोध्या नगरी में आज प्रभु श्री रामलला के नूतन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ का पावन दिन है. श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला का विराजमान होना प्रतीक है कि सदियों के संघर्ष को समाप्ति मिली और वेदना को विराम मिला." सीएम योगी ने कहा कि हमारी तीन पीढ़ियों की साधना और संघर्ष, पूज्य साधु-संत गण के आशीर्वाद और 140 करोड़ देशवासियों के विश्वास की परिणति है कि आज हम इस पावन पल के साक्षी बन रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि आज प्रत्येक रामभक्त के हृदय में संतोष है.

Advertisement
Dec 31, 2025 09:32 (IST)

Ayodhya Ram Temple Second Anniversary

अयोध्या के भव्य राम मंदिर की बुधवार को दूसरी वर्षगांठ मनाई जा रही है. इस खास मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश व प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "शुभ तिथि पर दो वर्ष पूर्व 500 वर्षों की प्रतीक्षा समाप्त हुई और मोदी जी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की. प्राण-प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं."

उन्होंने आगे लिखा, "प्रभु श्रीराम के आदर्शों और जीवन मूल्यों की पुनर्स्थापना का प्रतीक यह मंदिर धर्म की रक्षा के लिए संघर्ष, सांस्कृतिक स्वाभिमान के लिए त्याग व विरासतों के संरक्षण के लिए बलिदान की अप्रतिम प्रेरणा बना रहेगा. इस पवित्र अवसर पर श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के सभी बलिदानियों को नमन करता हूं."

Featured Video Of The Day
Uttarakhand: Chamoli में बड़ा हादसा, आपस में टकराई दो ट्रेनें..कई मजदूर घायल | Breaking News