राम मंदिर के लिए तप, 6 दिसंबर, 1992 से जबलपुर की इस महिला ने नहीं खाया है अन्न का एक भी दाना

Ayodhya Ram Mandir: 88 साल की उर्मिला चतुर्वेदी ने 6 दिसंबर, 1992 के दिन से व्रत लिया था कि वो सामान्य भोजन नहीं करेंगी, बल्कि फलाहार करके तबतक जीवन बिताएंगी, जबतक अयोध्या में राम मंदिर नहीं बन जाता.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Ayodhya Ram Mandir Bhoomi Pujan : उर्मिला चतुर्वेदी ने 28 सालों से राम मंदिर निर्माण के लिए व्रत रखा हुआ है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मध्य प्रदेश के जबलपुर की उर्मिला चतुर्वेदी का व्रत
28 सालों से नहीं खाया है अन्न
राम मंदिर निर्माण के लिए रखा था व्रत
जबलपुर:

Ayodhya Ram Mandir: मध्य प्रदेश के जबलपुर की 88 साल की उर्मिला चतुर्वेदी ने 6 दिसंबर, 1992 के दिन दक्षिणपंथी संगठनों के अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन के तहत बाबरी मस्जिद के विध्वंस के दिन से भोजन नहीं किया है. उर्मिला चतुर्वेदी ने तबसे व्रत लिया था कि वो सामान्य भोजन नहीं करेंगी, बल्कि फलाहार करके तबतक जीवन बिताएंगी, जबतक अयोध्या में राम मंदिर नहीं बन जाता. और अब 28 साल बाद 88 साल की उम्र में आखिरकार उनकी यह इच्छा पूरी होने जा रही है. 

हालांकि, कोरोनावायरस महामारी के चलते वो बुधवार को राम मंदिर निर्माण से पहले हो रहे भूमि पूजन में हिस्सा लेने नहीं जा पा रही हैं, जिससे वो काफी निराश हैं. उनका कहना है कि वो बस अयोध्या में ही अपना व्रत तोड़ेंगी. उन्होंने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि मंदिर का निर्माण हो रहा है. अच्छा होता अगर मैं भी जा पाती. इन्होंने (परिवारवालों) ने कहा है कि वो मुझे बाद में ले जाएंगे. मैंने एक मंत्री से भी बात की थी, जिन्होंने कहा था कि लिस्ट पहले ही बन गई है.'

यह भी पढ़ें: 1528 से लेकर 5 अगस्त 2020 तक अयोध्या को लेकर क्या-क्या हुआ 

उर्मिला चतुर्वेदी का कहना है कि अब वो अपने बचे हुए दिन अयोध्या में सरयू नदी के किनारे बिताना चाहती हैं. उन्होंने कहा, 'अब मैं अपने बचे हुए दिन अयोध्या में ही बिताना चाहती हूं. बहुत अच्छा होगा अगर इसके लिए वहां कोई व्यवस्था कर दी जाए.'

Advertisement

उनकी बहू रेखा, जो परिवार में 17 सालों से हैं, ने बताया कि उनकी सास कभी किसी को खाने की अपनी आदत को बिगाड़ने नहीं देती हैं और फल की व्यवस्था खुद करती हैं. उन्होंने बताया कि अब उर्मिला चतुर्वेदी की उम्र हो चुकी है इसलिए अब परिवारवाले इसमें उनकी मदद करते हैं.

Advertisement

बता दें कि बुधवार को अयोध्या में रामजन्मभूमि स्थल पर निर्माण का आरंभ करने के लिए भूमि पूजन हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ के नेता हिस्सा ले रहे हैं.

Advertisement

Video: लाखों दीयों की रोशनी से जगमगाई भगवान राम की नगरी अयोध्या

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor के बाद अचानक Adampur Airbase क्यों पहुंचे PM Modi?