"मेगा रोड शो, रेलवे स्टेशन का उद्घाटन", PM मोदी ने अब अयोध्या को दी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सौगात

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी ने किया एयरपोर्ट का उद्घाटन.
नई दिल्ली:

22 जनवरी को होने वाले भव्य राम मंदिर के उद्घाटन से पहले आज पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या पहुंचकर (PM Narendra Ayodhya Visit) कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी.

  1. पीएम मोदी ने अयोध्या को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सौगात दी. इससे पहले पीएम ने एयरपोर्ट टर्मिनल का निरीक्षण भी किया. अयोध्या के इस एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम नाम रखा गया है. एयर इंडिया एक्सप्रेस दिल्ली के साथ ही अयोध्या के बीच सीधी फ्लाइट का संचालन आज से ही शुरू होगा.
  2.  पीएम मोदी ने आज अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचकर पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. इस रेलवे स्टेशन का  पुनर्विकास 240 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है. यह एक तीन मंजिला सर्टिफाइड ग्रीन बिल्डिंग है, जहां पर लिफ्ट, एस्केलेटर, वेटिंग हॉल, क्लॉकरूम और फूड प्लाजा जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. 
  3. एम मोदी ने आज छह वंदे भारत और दो नई अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अमृत ​​भारत ट्रेनें, सुपरफास्ट पैसेंजर ट्रेनों की एक नई कैटेगरी है. इसमें 'पुश-पुल' तकनीक की सुविधा है. यह अपसनी स्पीड के साथ यात्रियों को पूरा आराम देगी. इन ट्रेनों में बेहतर सीटें, ज्यादा जगह वाले सामान रैक, एलईडी लाइटें, सीसीटीवी कैमरे और एक सार्वजनिक सूचना प्रणाली सहित बेहतर सुविधाएं भी हैं. अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद पीएम ने ट्रेन में छात्रों के साथ बातचीत की. 
  4. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी टेढीबाजर के रास्ते पर होकर निषाद परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान  उन्होंने राजघाट पर पीएम आवास योजना के लाभार्थी  धनीराम मांझी से बातचीत की. 
  5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में लता मंगेशकर चौक पर पहुंचकर लोगों का अभिवादन किया. इस दौरान लगा मंगेशकर चौक को बहुत ही खूबसूरती से सजाया गया था. 
  6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में 15 किमी लंबा रोड शो किया. इस दौरान पूरी नगरी राम के रंग में रंगी नजर आई. लोग पीएम की एक झलक पाने के लिए सड़कों पर उमड़ पड़े. अयोध्या पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने फूल भेंट कर स्वागत किया.
  7. Advertisement
  8. पीएम मोदी ने रोड शो के दौरान सड़कों पर खड़े लोगों का हाथ हिलाते हुए अभिवादन किया. वहीं लोग उनकी तस्वीर लेते दिखे. रोड शो के मार्ग में विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक मंडलियों ने भी प्रस्तुति दी. 
  9. राम नगरी को पीएम मोदी ने 15,700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी. पीएम मोदी ने 46 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. उनके स्वागत में पूरी अयोध्या नगरी को फूलों से सजाया और संवारा गया है.
  10. Advertisement
Featured Video Of The Day
New Delhi Terror Alert: Delhi और Punjab Pakistan खुफिया एजेंसी और Bangladesh आतंकियों के निशाने पर