''ट्रेंड बदल गया है'', कनेक्टिविटी और डेवलपमेंट पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. यह एयरपोर्ट प्रति वर्ष 1.2 करोड़ यात्रियों को संभालने की प्रारंभिक क्षमता के साथ सितंबर 2024 तक चालू होने की उम्मीद है.

Advertisement
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उत्तर प्रदेश के अगले अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए जेवर के चुनाव का समर्थन करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र का विकास होगा. याद दिला दें कि एयरपोर्ट के लिए जेवर लोकेशन को लेकर विपक्ष ने आलोचनाओं की बाढ़ लगा दी थी. आलोचकों ने कहा था कि दिल्ली से 75 किमी से अधिक दूरी पर गौतमबुद्ध नगर के दूरदराज इलाके जेवर को एक औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है.

एनडीटीवी से खास बातचीत में सिंधिया ने कहा, "वे दिन अब चले गए हैं जब पहले क्षेत्रों को विकसित किया जाता था और फिर कनेक्टिविटी की आवश्यकता महसूस होती थी."

उन्होंने कहा, "प्रवृत्ति उलट गई है, अब कनेक्टिविटी विकास को बढ़ावा देती है और उस संदर्भ में नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जेवर और आसपास के क्षेत्रों को देखने का नजरिया बदलने जा रहा है."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. यह एयरपोर्ट प्रति वर्ष 1.2 करोड़ यात्रियों को संभालने की प्रारंभिक क्षमता के साथ सितंबर 2024 तक चालू होने की उम्मीद है.

इस अवसर पर, उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा, "यूपी में इतनी सारी परियोजनाएं पिछली सरकारों द्वारा स्थगित कर दी गईं क्योंकि इसे भी स्थगित करने का सुझाव दिया गया था ... लेकिन फिर भाजपा की डबल इंजन सरकार आई और विकास को गति मिली. "

सिंधिया ने कहा, "पिछली सरकारों ने यूपी में किसी भी कनेक्टिविटी की परवाह नहीं की ... सड़कों की हालत खराब थी. पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए लखनऊ पहुंचना महाभारत की लड़ाई जीतने जैसा था ... बिजली कटौती कौन भूल सकता है? कानून व्यवस्था को कौन भूल सकता है? मैं इससे वाकिफ हूं कि तत्कालीन सरकार ने किस तरह से यूपी के लोगों के साथ गलत व्यवहार किया."

Advertisement

उन्होंने कहा, "विकास के नाम पर भेदभाव किया गया ताकि उनके हितों की पूर्ति की जा सके," उन्होंने अपने भाषण को "वंशवादी नेताओं" के कई संदर्भों के साथ जोड़ा.

राजनीति के लिए एक सरकारी मंच का उपयोग करने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर सिंधिया ने कहा, "यह एक तथ्य है कि पहले की सरकारें इस एयरपोर्ट के वादे को पूरा नहीं कर सकीं और यह केवल प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री का गतिशील नेतृत्व है, जो यह संभव हो सका है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Meena Kumari की खातिर क्यों ठुकरा दिया प्राण ने Film Fare Award | Bollywood Trivia | Entertainment
Topics mentioned in this article