गुरुग्राम में महंगे अपार्टमेंट में घरों का औसत किराया पहली छमाही में 28 प्रतिशत बढ़ा : रिपोर्ट

रिपोर्ट के अनुसार, यह ज्यादातर आंकड़े गोल्फ कोर्स रोड पर तीन और चार बीएचके और अन्य छोटे बाजारों में तीन बीएचके के लिए हैं. कैलेंडर वर्ष 2023 की पहली छमाही के लिए सैविल्स के आंकड़ों के अनुसार, गोल्फ कोर्स रोड पर मासिक औसत किराया 1,95,941 रुपये है, वहीं गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड एंड सदर्न पेरिफेरल रोड पर मासिक औसत किराया 1,01,000 रुपये है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
गुरुग्राम में महंगे अपार्टमेंट में घरों का औसत किराया पहली छमाही में 28 प्रतिशत बढ़ा : रिपोर्ट

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में महंगे अपार्टमेंट में घरों का औसत किराया 2023 की पहली छमाही में सालाना आधार पर 28 प्रतिशत बढ़ गया है. रियल एस्टेट सलाहकार कंपनी सैविल्स इंडिया ने कहा कि यह वृद्धि भारी मांग, सीमित आपूर्ति के कारण हुई है. सैविल्स इंडिया की बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है, “गुरुग्राम में सभी बाजारों में किराये में सालाना आधार पर औसतन 28 प्रतिशत वृद्धि हुई है. सर्वाधिक वृद्धि जीसीईआर (गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड) एंड एसपीआर (सदर्न पेरिफेरल रोड) में 33 प्रतिशत और गोल्फ कोर्स रोड पर 31 प्रतिशत की हुई है.”

रिपोर्ट के अनुसार, यह ज्यादातर आंकड़े गोल्फ कोर्स रोड पर तीन और चार बीएचके और अन्य छोटे बाजारों में तीन बीएचके के लिए हैं. कैलेंडर वर्ष 2023 की पहली छमाही के लिए सैविल्स के आंकड़ों के अनुसार, गोल्फ कोर्स रोड पर मासिक औसत किराया 1,95,941 रुपये है, वहीं गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड एंड सदर्न पेरिफेरल रोड पर मासिक औसत किराया 1,01,000 रुपये है.

न्यू गुरुग्राम में औसत किराया 47,100 रुपये जबकि द्वारका एक्सप्रेसवे पर यह 40,071 रुपये मासिक है. किराया वृद्धि पर सैविल्स इंडिया की प्रबंध निदेशक (आवासीय सेवा) श्वेता जैन ने कहा कि बाहर आकर काम करने वाले लोग सबसे ज्यादा गुरुग्राम और नोएडा में हैं और ये घर खरीदने से ज्यादा किराये पर रहने को वरीयता देते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

छत्‍तीसगढ़ के लिए BJP की नई चुनावी रणनीति, सीटों को "A, B, C, D" कैटेगरी में बांटा

फिर तकरार! दिल्ली की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के बयान पर कांग्रेस से AAP ने पूछा - तो गठबंधन क्यों?

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद लौट रहे पर्यटकों ने क्या कहा? | City Center
Topics mentioned in this article