सेमीकंडक्टर की कमी के कारण वाहन कंपनियों के पास सात लाख से अधिक ऑर्डर लंबित : समीक्षा

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2021 के दौरान वाहन कंपनियों ने घरेलू बाजार में 2,19,421 यात्री वाहन बेचे. दिसंबर, 2020 की तुलना में यह संख्या 13 प्रतिशत कम है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
समीक्षा में कहा गया कि भारत ने भी मोटर-वाहन क्षेत्र में इसी तरह की दिक्कतों का अनुभव किया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

वाहन विनिर्माता कंपनियां सेमीकंडक्टर की कमी के कारण सात लाख वाहनों के बकाया ऑर्डर की डिलिवरी को लेकर परेशान है. आर्थिक समीक्षा 2021-22 में यह बात कही गई है. समीक्षा के अनुसार, आपूर्ति में देरी से वैश्विक स्तर पर उद्योग का औसत लीड समय (वाहन बुक करने से आपूर्ति के बीच का समय) 2021 में 14 सप्ताह पर पहुंच गया. समीक्षा में कहा गया कि भारत ने भी मोटर-वाहन क्षेत्र में इसी तरह की दिक्कतों का अनुभव किया है.

आर्थिक सर्वे पेश होने पर बोले प्रिंसिपल इकनोमिक एडवाइजर, 'देश में बेरोजगारी के रियल टाइम डाटा की कमी'

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2021 के दौरान वाहन कंपनियों ने घरेलू बाजार में 2,19,421 यात्री वाहन बेचे. दिसंबर, 2020 की तुलना में यह संख्या 13 प्रतिशत कम है.

Economic Survey : आर्थिक सर्वे पेश, 2022-23 में GDP ग्रोथ 8-8.5% रहने का अनुमान

समीक्षा में कहा गया, ‘यह मांग की नहीं, बल्कि आपूर्ति की समस्या है. विभिन्न कार निर्माताओं की वेबसाइट से मिली जानकारी से पता चलता है कि दिसंबर, 2021 तक कुल सात लाख से अधिक ऑर्डर लंबित थे.''

Video : लोकसभा में आज पेश किया गया आर्थिक सर्वे 2022-23, यहां देखें क्या कहते हैं आंकड़े

Featured Video Of The Day
Bangladesh में एक बार फिर Hindus पर आघात, कट्टरपंथियों ने मंदिर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की