Aurangzeb Tomb: महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर सियासी पारा हाई है. जिसकी तपिश पूरे देश में महसूस की जा रही है. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित कई हिंदू संगठन औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग कर रहे हैं. इसके लिए बकायदा प्रदर्शन भी हो रहा है. दूसरी ओर कांग्रेस सहित अन्य कई विपक्षी पार्टियां इसे माहौल बिगाड़ने वाली बात बता रही है. इस बीच सोमवार को शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने औरंगजेब की कब्र को शौर्य का प्रतीक बताते हुए इसे नहीं टूटने की बात कही. इसपर दूसरे नेताओं ने भी प्रतिक्रिया दी है.
सोमवार को संजय राउत ने कहा, "औरंगजेब की कब्र है. यह शौर्य का प्रतीक है. कभी टूटनी नहीं चाहिए. छत्रपति शिवाजी महाराज ने औरंगजेब से इतना बड़ा युद्ध किया. उनके बाद भी औरंगजेब 25 साल तक लड़ता रहा लेकिन कभी जीत नहीं सका. महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र है. यह मराठों के शौर्य का प्रतीक है."
''यह मराठों के शौर्य का प्रतीक, इतिहास है, इसे ऐसा ही रहना चाहिए''
संजय राउत ने आगे कहा कि औरंगजेब हो या अफजल खान की कब्र यह यह मराठों के शौर्य का स्मारक है. आने वाली पीढ़ियों को पता चलना चाहिए कि शिवाजी महाराज और मराठों ने किस तरह आक्रामक दुश्मनों से लड़ाई लड़ी, लेकिन वे मराठों पर हावी नहीं हो सके. यह इतिहास है और इसे ऐसा ही रहना चाहिए.
प्रमोद कृष्णम बोले- दूसरा पाकिस्तान बनाना चाहते है संजय राउत
संजय राउत के बयान पर कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम का बयान भी सामने आया है. प्रमोद कृष्णम ने कहा कि संजय राउत, राहुल गांधी के साथ मिलकर इस देश को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं. वे दूसरा पाकिस्तान बनाना चाहते हैं और राहुल गांधी को उसका प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं.
जालना में हिंदू परिषद का प्रदर्शन
दूसरी ओर विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जालना में जिला कलेक्टर के कार्यालय के सामने औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. उन्होंने जिला कलेक्टर के माध्यम से सीएम देवेंद्र फडणवीस को ज्ञापन सौंपा है.
महाराष्ट्र के जालना में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अतुल उपाध्याय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि औरंगजेब क्रूर शासक था. इसलिए उसकी कब्र इस धरती पर नहीं चाहिए. जिला कलेक्टर के माध्यम से सीएम देवेंद्र फडणवीस को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें हमने जल्द से जल्द औरंगजेब की कब्र को तोड़ने की मांग की है.
बता दें कि औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग पर महाराष्ट्र-गोवा विश्व हिंदू परिषद क्षेत्र प्रमुख गोविंद शेंडे ने रविवार को कहा था कि कुछ लोग औरंगजेब की तारीफ करने में लगे हैं. मैं कहना चाहता हूं कि वह देश का आइकॉन नहीं हो सकता है. औरंगजेब ने देश पर बहुत अत्याचार किया.
हिन्दुओं पर अत्याचार किया. अपने पिता के साथ अत्याचार किया. ऐसे क्रूर व्यक्ति को कोई भी चिह्न इस देश में अब सहन नहीं किया जाएगा. इसलिए हम सरकार से अपील कर रहे हैं कि हिन्दुओं की भावना को समझते हुए औरंगजेब की कब्र को वहां से हटाए.