महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना (Shiv sena) के विधायक एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के द्वारा शिवसेना की सरकार गिराने के प्रयास के मामले में औरंगाबाद में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने एकनाथ शिंदे समेत बागी रुख अपनाने वाले विधायकों के खिलाफ नारेबाजी की. इसी बीच औरंगाबागद में की महिला कार्यकर्ता भावुक हो गईं और रोने लगीं. मीडिया के सामने रोते हुए महिला शिवसैनिकों ने पार्टी से घात करने वाले विधायकों की निंदा की.
महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि लोगों के द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों ने आज निष्ठा बेच दी है और शिवसेना की सरकार को गिराने का प्रयास कर रहे हैं. इसी कारण वो महाराष्ट्र छोड़कर गुजरात चले गये हैं. महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम गद्दार विधायकों की निंदा करते हैं, साथ ही इन गद्दार विधायकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र संकट : क्या CM पद छोड़ देंगे उद्धव ठाकरे? शाम 5 बजे शिवसेना विधायकों की बड़ी बैठक: 10 खास बातें
एक दिन पहले मंगलवार को शिवसेना के हजारों महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं ने दक्षिण मुंबई में महा विकास अघाड़ी सरकार के खिलाफ मंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में 'बीजेपी द्वारा उकसावे' में विद्रोह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. शिवसेना नेता रवींद्र मिर्लेकर ने जिस तरीके से पार्टी के कई विधायकों को 'गुमराह' किया और उन्हें पड़ोसी राज्य गुजरात के सूरत ले जाया गया, जहां उन्होंने बीजेपी के असली खेल के बारे में सीखा, उसकी आलोचना की.