जज ने केस निपटाने के लिए मांगे ₹ 5 लाख...; अतुल सुभाष के पिता का नया खुलासा

अतुल सुभाष ने सोमवार को फांसी लगा ली थी. उनका शव बेंगलुरु के मराठाहल्ली पुलिस थाना क्षेत्र के मंजूनाथ लेआउट इलाके में उनके फ्लैट से मिला था. मरने से पहले उन्होंने करीब डेढ़ घंटे का वीडियो बनाया था, जिसमें अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास और साले पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
अतुल ने सुसाइड नोट में कई आरोप लगाएं
बेंगलुरु:

पत्नी के हैरेसमेंट से परेशान होकर खुदकुशी करने वाले AI इंजीनियर अतुल सुभाष को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. अब अतुल के पिता ने बताया कि उनका बेटा अतुल सुभाष अपनी पत्नी के परिवार के खिलाफ कई मामले दर्ज किए जाने के बाद अंदर से बुरी तरह टूट गया था. अतुल सुभाष ने सोमवार को अपने बेंगलुरु अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली, उन्होंने 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें अतुल ने अपनी पत्नी और उसके रिश्तेदारों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया. अपने सुसाइड नोट में उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एक जज ने मामले को निपटाने के लिए 5 लाख रुपये की मांग की थी.

अतुल सुभाष के पिता ने क्या बताया

सुभाष के पिता पवन कुमार ने एएनआई को बताया, "मेरा बेटा कहता था कि बहुत भ्रष्टाचार है, लेकिन वह लड़ेगा क्योंकि वह सच्चाई के रास्ते पर है...वह अंदर से टूट गया था, हालांकि उसने किसी को इस बारे में कुछ नहीं बताया."  कुमार, बिहार के समस्तीपुर में रहते हैं. उन्होंने कहा कि सुभाष की पत्नी ने जनवरी 2021 में उनके खिलाफ मामले दर्ज करना शुरू कर दिया था. पिता ने कहा, "उसने जनवरी 2021 से मामले दर्ज करना शुरू कर दिया था...मेरे बेटे ने सोचा था कि वह कोरोना के बाद (उनका घर) छोड़कर चली गई है और उनका 1 साल का बेटा अपने मामा के घर पर थोड़ा बड़ा हो जाएगा...उसने हमारे पूरे परिवार के खिलाफ भी मामले दर्ज करना शुरू कर दिया."

जज ने मामले को निपटाने के लिए मांगे 5 लाख

इससे पहले, बेंगलुरु पुलिस की चार सदस्यीय टीम, जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थी. उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कोतवाली पहुंची. जौनपुर सुभाष के ससुराल वालों का घर है. पिता ने आरोप लगाया है कि मामले को देख रहे जज ने मामले को निपटाने के लिए 5 लाख रुपये की मांग की. पिता ने कहा, "जब वे सुलह के लिए आगे बढ़े तो यह 20,000 रुपये से शुरू हुआ और फिर 40,000 रुपये तक चला गया. तब जज ने कहा कि यदि वह (पीड़ित) समझौता चाहता है तो उसे 5 लाख रुपये देने होंगे." इस बीच, पीड़ित के भाई विकास ने कहा कि उनके परिवार को इस बात का बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं था कि उनका भाई इतना बड़ा कदम उठाएगा.

Advertisement

अतुल के भाई ने क्या कुछ कहा

हमने उससे सामान्य तरीके से बात की, हमें बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं था कि उसने ऐसा कदम उठाने का फैसला किया है. हमें कभी नहीं लगा कि वह ऐसा कदम उठाने जा रहा है. मैं उसके कुछ दोस्तों के संपर्क में हूं और उन्हें भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. भाई ने यह भी आरोप लगाया कि उसके और उसके परिवार पर भी झूठे मामले दर्ज किए गए हैं, उन्होंने कहा कि उसके भाई को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है. भाई ने कहा, "मेरे और मेरे माता-पिता पर भी झूठे मामले दर्ज किए गए हैं, ठीक वैसे ही जैसे मेरे भाई पर दर्ज किए गए थे. मेरे भाई को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाले और उसके खिलाफ़ झूठे मामले दर्ज करने वाले सभी लोगों के खिलाफ़ कार्रवाई की जानी चाहिए." भाई ने आगे दावा किया कि अतुल सुभाष ने राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट सहित विभिन्न नेताओं और संस्थानों को भी पत्र लिखकर अपनी स्थिति के बारे में विस्तार से बताया.

Advertisement

अतुल ने सुसाइड नोट में क्या लिखा

भाई ने कहा, "अगर वे ईमेल उन तक पहुंच गए हैं, तो हमें उम्मीद है कि कार्रवाई की जाएगी और कुछ कानून या समितियां बनाई जाएंगी जहां पुरुष न्याय की मांग कर सकें... महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बनाए गए कानून और प्रावधानों का आज दुरुपयोग किया जा रहा है." इससे पहले 11 दिसंबर को, सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 498 ए के दुरुपयोग की बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की थी. अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी और उसके परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद 9 दिसंबर की सुबह आत्महत्या कर ली. सुभाष ने 24 पन्नों के नोट के हर पन्ने पर न्याय मिलना चाहिए लिखा था. उन्होंने अपने सुसाइड नोट में यह भी आरोप लगाया कि उनकी पत्नी ने उनके खिलाफ हत्या, यौन दुराचार, पैसे के लिए उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और दहेज सहित विभिन्न धाराओं के तहत नौ मामले दर्ज कराए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Sangam के पानी को लेकर CPCB Report पर Experts ने उठाए सवाल