बिहार के भोजपुर में उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर हमला, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

उपेंद्र कुशवाहा हाल के दिनों में अपनी पार्टी से नाराज चल रहे हैं. कई बार उन्होंने मीडिया के सामने पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पटना:

बिहार में सत्ताधारी दल जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) में जारी विवाद के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के काफिले पर भोजपुर जिले में कुछ लोगों ने हमला कर दिया. घटना को लेकर जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने स्वयं ट्वीट कर बताया है कि अभी भोजपुर जिला के जगदीशपुर में नयका टोला मोड़ के पास से गुजर रहे काफिला में शामिल मेरी गाड़ी पर कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया, पत्थर फेंका. सुरक्षाकर्मियों के दौड़ने पर सभी भाग निकले.

 गौरतलब है कि उपेंद्र कुशवाहा हाल के दिनों में अपनी पार्टी से नाराज चल रहे हैं. कई बार उन्होंने मीडिया के सामने सवाल भी खड़ा किया है. उनके बयानों से नाराज नीतीश कुमार ने संदेह जताया था कि उपेंद्र कुशवाहा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संपर्क में हो सकते हैं. कुमार ने एक कार्यक्रम के इतर पत्रकारों से कहा था ‘‘अगर उपेंद्र कुशवाहा की कोई अधूरी महत्वाकांक्षा है तो उन्होंने इस संबंध में मुझे कभी नहीं बताया. वह जहां चाहे जा सकते हैं. हालांकि यहां उन्हें सम्मान मिलता है.''

नीतीश कुमार के बयान पर पलटवार करते हुए कुशवाहा ने कहा था कि वो अपना हिस्सा छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले हैं.उन्होंन ट्वीट किया था, ‘‘बड़ा अच्छा कहा भाई साहब आपने...! ऐसे बड़े भाई के कहने से छोटा भाई घर छोड़कर जाने लगा तब तो हर बड़ा भाई अपने छोटे भाई को घर से भगाकर बाप-दादा की पूरी संपत्ति अकेले हड़प लेगा. ऐसे कैसे चले जाएं अपना हिस्सा छोड़कर?''

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
UP Politics: Akhilesh Yadav को Rajiv Gandhi वाली लाईन से बचना था! | Party Politics | Iqra Hasan
Topics mentioned in this article