'पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की साजिश...' : सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले पर अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने पंजाब पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि आज जिस तरह से पंजाब पुलिस ने न सिर्फ इस घटना को रोका बल्कि पूरे देश के सामने एक उदाहरण भी पेश किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अरविंद केजरीवाल,
नई दिल्ली:

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर गोलीबारी की घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस की सतर्कता के कारण बड़ा हादसा टल गया. जाबियों को बर्बाद करने और बदनाम करने की एक बड़ी साजिश रची जा रही है और इसके पीछे कई बड़ी ताकतें शामिल हैं.

दिल्ली विधानसभा में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज पंजाब में एक घटना हुई, सुखबीर बादल पर गोलीबारी हुई है. लेकिन पंजाब पुलिस की सतर्कता के कारण बड़ा हादसा टल गया. सुखबीर बादल सुरक्षित हैं. मैं इस घटना की निंदा करता हूं. बात तो साफ है कि पंजाब और पंजाबियों को बर्बाद करने और बदनाम करने की एक बड़ी साजिश रची जा रही है. इसके पीछे कई बड़ी ताकतें शामिल हैं.

अरविंद केजरीवाल ने पंजाब पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि आज जिस तरह से पंजाब पुलिस ने न सिर्फ इस घटना को रोका बल्कि पूरे देश के सामने एक उदाहरण भी पेश किया है. कानून व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. दिल्ली में खुलेआम हत्याएं हो रही हैं, खुलेआम गोलीबारी हो रही है, पूरी राजधानी गैंगस्टरों के कब्जे में है, हर जगह ड्रग्स बिक ​​रही है, महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है, पूरी भाजपा चुप हो जाती है और उनके शीर्ष नेता चुप हो जाते हैं. कहो कि दिल्ली में अपराध कोई मुद्दा नहीं है, कानून-व्यवस्था कोई मुद्दा नहीं है.

Advertisement

स्वर्ण मंदिर में बुधवार सुबह अकाल तख्त से मिली बेदअबी की सजा काट रहे पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर हमला हुआ. तभी वहां खड़े बुजुर्ग सरदार उसकी तरफ झपट पड़ा. घटना के वक्त बादल ‘व्हीलचेयर' पर बैठे थे और गोली दीवार से जाकर लगी. हमले में बादल बाल-बाल बच गए. आरोपी नारायण सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hush Money Case में Donald Trump की याचिका खारिज, 10 जनवरी को होगी सुनवाई