दिल्ली के केशव पुरम इलाके में 35 साल की महिला पर जानलेवा हमला

मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में पाया गया कि कथित तौर पर आरोपी स्कूटी पर आया था और उनमें से एक ने आकाश पंडित के कहने पर पीड़ित के साथ मारपीट की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली के केशव पुरम इलाके में एक 35 साल की महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस को महिला पर हमले की सूचना एक पीसीआर कॉल के जरिए मिली. इसके बाद तत्काल, पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायल को दीपचंद बंधु अस्पताल ले जाया गया. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.

पीड़िता ने अपने बयान में कहा कि एक अज्ञात लड़के ने उसके जानने वाले नवीन शर्मा और आकाश पंडित के कहने पर उसके साथ मारपीट की, जब वह वापस घर लौट रही थी. उसका घर बी-4 ब्लॉक, केशव पुरम में है. उसने लगभग 3 महीने पहले उसी आरोपी के खिलाफ डराने-धमकाने की शिकायत दी थी, हालांकि उनके बीच आपसी सहमति से मामला सुलझ गया था, क्योंकि उसने लिखित में दिया था कि वह कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहती है.

मामले की जांच के दौरान मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया गया और फुटेज की जांच की गई, जिसमें पाया गया कि कथित तौर पर आरोपी स्कूटी पर आया था और उनमें से एक ने आकाश पंडित के कहने पर पीड़ित के साथ मारपीट की.

गिरफ्तारी से बच रहे और फरार आरोपितों को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया गया है. एनडब्ल्यूडी के विशेष कर्मचारियों को भी अपराधियों को पकड़ने के लिए प्रयास करने का काम सौंपा गया है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Mahakumbh Traffic Jam: Weekend पर श्रद्धालुओं का सैलाब, शहर के भीतर भी कई जगह भारी जाम