Noida : दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों पर सख्त एक्शन, 4 करोड़ की संपत्ति कुर्क

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि गिरधरपुर गांव में रहने वाले सुरेश एवं अमित की आठ फरवरी, 2021 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आरोपियों ने भरी पंचायत में इस हत्याकांड को अंजाम दिया था.
नोएडा:

नोएडा पुलिस ने बादलपुर थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव में दो लोगों की भरी पंचायत में पिछले साल हुई हत्या के आरोप में गिरफ्तार मुख्य आरोपी की चार करोड़ रुपये की संपत्ति रविवार को कुर्क कर ली. पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि गिरधरपुर गांव में रहने वाले सुरेश एवं अमित की आठ फरवरी, 2021 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने भरी पंचायत में इस हत्याकांड को अंजाम दिया था और बाद में इस घटना के गवाह एवं मृतकों के चाचा प्रेम सिंह की भी हत्या कर दी गई थी. उन्होंने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर कानून के तहत कार्रवाई की थी.

चंदर ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी देवेंद्र चंदेला की चार करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति गैंगस्टर कानून की धारा 14 (1) के तहत कुर्क कर ली गई है, जिसमें चंदेला द्वारा संचालित एक स्कूल, एक कार, विभिन्न जगहों पर स्थित आठ भूखंड एवं खेती की जमीन शामिल है.

ये भी पढ़ें: यूक्रेनी राष्ट्रपति ने किया युद्धग्रस्त खार्किव का दौरा, 'शहर की रक्षा न करने पर' सुरक्षा प्रमुख को हटाया

ये भी पढ़ें: कोरोनावायरस अपडेट : भारत में नए COVID-19 केसों में 4.3 फीसदी कमी, पिछले 24 घंटे में 2,706 मामले

VIDEO: छत्तीसगढ़ : सिलिंडर है, लेकिन भरवाएं कैसे? चूल्हा जलाने के लिए काटे जा रहे हैं पेड़

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?