Read more!

अबू सलेम से जेल मिलने पहुंचे दोनों लोगों से 5 घंटे से ज्यादा की पूछताछ, ये पता लगाने में जुटी एटीएस

सूत्रों के मुताबिक  ATS को पता चला कि अबु सलेम से नासिक सेंट्रल जेल में मिलने के लिए दो लोग गए थे. जिसमें से एक महिला और एक पुरुष था. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जेल में मिलने वालों का अबू सलेम से क्या संबंध इसकी जांच जारी

अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम से नासिक जेल में मिलने आए दो लोगों से महाराष्ट्र ATS ने पूछताछ की है. सूत्रों के मुताबिक  ATS को पता चला कि अबु सलेम से नासिक सेंट्रल जेल में मिलने के लिए दो लोग गए थे. जिसमें से एक महिला और एक पुरुष था. इस जानकारी के मिलने के बाद दोनों से नासिक एटीएस ने पुछताछ शुरू की और कल  5 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की. दरअसल एटीएस पता लगा रही है कि आखिर यह दोनों कौन है और इनका अबू सलेम से क्या संबंध है.

जेल में सजा काट रहा है अबू सलेम

अबू सलेम मुंबई में साल 1993 में हुए बम धमाके सहित अन्य मामलों में जेल की सजा काट रहा है. साल 2005 में उसे पुर्तगाल से मुंबई लाया गया था. तब से अबू सलेम जेल में है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 1993 में हुए सिलसिलेवार धमाकों के मामले में सात आरोपियों के खिलाफ सोमवार को यहां की एक विशेष अदालत में तीसरे चरण की सुनवाई शुरू हुई. इन फरार आरोपियों को अलग-अलग समय पर पकड़ा गया था.

2005 में पुर्तगाल से सलेम को लाया गया था भारत

अदालत ने पूर्व के दो चरणों में हुई सुनवाई में 106 आरोपियों को दोषी करार दिया था जिनमें याकूब मेमन शामिल था जिसे जुलाई 2015 में फांसी दी गई थी. इसी मामले में गैंगस्टर अबू सलेम को 2005 में पुर्तगाल से प्रत्यर्पित कर लाया गया था और अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. मुंबई के विभिन्न इलाके में 12 मार्च 1993 को हुए सिलसिलेवार बारह धमाकों में 257 लोग मारे गए थे और 700 से अधिक घायल हुए थे.

मुंबई धमाकों से जुड़ी हालिया सुनवाई सोमवार को विशेष आतंकवादी और विध्वंसकारी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम न्यायाधीश वी. डी. केदार की अदालत में दो गवाहों की गवाही के साथ शुरू हुई. इस मुकदमे में फारूक मंसूरी उर्फ ​​फारूक टकला, अहमद लंबू, मुनाफ हलारी, अबू बकर, सोहैब कुरैशी, सईद कुरैशी और यूसुफ बटका आरोपी हैं. अभियोजन पक्ष के अनुसार मंसूरी ने कथित तौर पर लंबू, बकर, कुरैशी और बटका के रहने और परिवहन की व्यवस्था की थी. चारों बम बनाने का प्रशिक्षण लेने के लिए पाकिस्तान गए थे, हलारी पर धमाके में इस्तेमाल स्कूटर खरीदने का आरोप है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Election Results 2025: AAP की हार के कारण गिना गए Yogendra Yadav | Arvind Kejriwal
Topics mentioned in this article