आम आदमी पार्टी सरकार आज अपना 10वां बजट पेश करेगी. बता दें कि आतिशी, केजरीवाल सरकार में अपना पहला बजट पेश करने जा रही हैं और ऐसे में उन्होंने बजट पेश करने से पहले मनीष सिसोदिया की माता जी से आशीर्वाद लिया और उनकी पत्नी से तिलक लगवाया है. दिल्ली सरकार का आज विधानसभा में पेश किया जाने वाला वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट 'रामराज्य' की अवधारणा पर आधारित होने की संभावना है. सूत्रों ने यह जानकारी दी.
सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पिछले साल 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. उन्होंने गिरफ्तारी के बाद दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. पिछले साल कैलाश गहलोत ने दिल्ली का बजट प्रस्तुत किया था. बता दें कि आतिशी को पिछले साल मार्च में मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था और वह आज अपना पहला बजट पेश कर रही हैं.
उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, "2015 से 2022 तक हर साल मनीष जी का बजट भाषण सुना है. मैं आज जब उनकी अनुपस्थिति में बजट पेश करने जा रही हूं, तो उससे पहले मनीष जी की पत्नी और उनकी माताजी से आशीर्वाद लिया."
एक सूत्र के मुताबिक, "इस बार दिल्ली सरकार का बजट रामराज्य की अवधारणा पर आधारित होने की संभावना है. बता दें कि यह आप सरकार का 10वां बजट है. बजट में राम के सिद्धांतों के अनुरूप समाज के हर वर्ग के लिए प्रावधान किए जाएंगे". लोकसभा चुनाव 2024 अप्रैल-मई में होने की संभावना है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अक्सर ही 'रामराज्य' की अवधारणा के बारे में बात करते रहते हैं. अपने गणतंत्र दिवस भाषण में उन्होंने कहा था कि आप सरकार ने 'रामराज्य' के 10 सिद्धांतों को अपनाया है और लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, मुफ्त बिजली और पानी प्रदान करने के साथ ही महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली सरकार आज पेश करेगी बजट, 'रामराज्य' की अवधारणा पर होगा आधारित : सूत्र