चीन की सीमा से लगे गांव में पीएम मोदी ने पर्यटकों से की यह खास अपील..

पीएम इससे पहले भी, विभिन्न अवसरों पर भारतीयों से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बनाए रखने के लिए स्वदेशी उत्पाद खरीदने की अपील कर चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
PM मोदी ने लोगों से स्‍थानीय स्‍तर पर बने उत्‍पादों को खरीदने पर पैसा खर्च करने की अपील की
बद्रीनाथ:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को  'लोकल फॉर वोकल' की पहल को बढ़ावा देने के अंतर्गत उत्तराखंड की अपनी यात्रा के दौरान लोगों, खासकर पर्यटकों से स्थानीय स्‍तर पर निर्मित उत्पादों को खरीदने पर पैसा खर्च करने की अपील की. चीन की सीमा से लगे आखिरी गांव बद्रीनाथ के माणा में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, "मैं देश के सभी पर्यटकों से अपने यात्रा बजट का कम से कम 5 फीसदी स्थानीय उत्पादों को खरीदने पर खर्च करने की अपील करता हूं." पीएम ने इससे पहले भी, विभिन्न अवसरों पर भारतीयों से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बनाए रखने के लिए स्वदेशी उत्पाद खरीदने की अपील की थी। 

अंतरराष्ट्रीय सीमाओं और दूरदराज के क्षेत्रों के पास स्थित गांवों के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित हर गांव को अब भारत का पहला गांव माना जाएगा. इस मौके पर पीएम मोदी ने करीब  ₹ 1,000 करोड़ की सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं की आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, माणा से माणा दर्रा (NH07)और जोशी मठ से मलारी ((NH107B)तक के दो सड़क चौड़ीकरण प्रोजेक्‍ट, हमारी सीमा तक हर मौसम में सड़क संपर्क प्रदान करने की दिशा में एक और बड़ा कदम होगा. कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के अलावा, ये प्रोजेक्‍ट रणनीतिक लिहाज से भी फायदेमंद साबित होंगे. प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को बद्रीनाथ में रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की.

इससे पहले, दिन में प्रधानमंत्री ने बद्रीनाथ और केदारनाथ में पूजा-अर्चना की. केदारनाथ में उन्‍होंने रोपवे प्रोजेक्‍ट की आधारशिला रखी, जो लगभग 9.7 किमी लंबी होगी और गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगी, जिससे दोनों स्थानों के बीच यात्रा का समय वर्तमान में 6-7 घंटे से घटकर लगभग 30 मिनट हो जाएगा. रोपवे पर ₹ 2,430 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)ने शुक्रवार को 'लोकल फॉर वोकल' की पहल को बढ़ावा देने की मुहिम के अंतर्गत उत्तराखंड की अपनी यात्रा के दौरान लोगों, खासकर पर्यटकों से स्थानीय स्‍तर पर निर्मित उत्पादों को खरीदने पर पैसा खर्च करने की अपील की. चीन की सीमा से लगे आखिरी गांव बद्रीनाथ के माणा में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, "मैं देश के सभी पर्यटकों से अपने यात्रा बजट का कम से कम 5 फीसदी स्थानीय उत्पादों को खरीदने पर खर्च करने की अपील करता हूं." पीएम ने इससे पहले भी, विभिन्न अवसरों पर भारतीयों से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बनाए रखने के लिए स्वदेशी उत्पाद खरीदने की अपील की थी। अंतरराष्ट्रीय सीमाओं और दूरदराज के क्षेत्रों के पास स्थित गांवों के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित हर गांव को अब भारत का पहला गांव माना जाएगा. इस मौके पर पीएम मोदी ने करीब ₹ 1,000 करोड़ की सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं की आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, माणा से माणा दर्रा (NH07)और जोशी मठ से मलारी ((NH107B)तक के दो सड़क चौड़ीकरण प्रोजेक्‍ट, हमारी सीमा तक हर मौसम में सड़क संपर्क प्रदान करने की दिशा में एक और बड़ा कदम होगा. कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के अलावा, ये प्रोजेक्‍ट रणनीतिक लिहाज से भी फायदेमंद साबित होंगे. प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को बद्रीनाथ में रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. इससे पहले, दिन में प्रधानमंत्री ने बद्रीनाथ और केदारनाथ में पूजा-अर्चना की. केदारनाथ में उन्‍होंने रोपवे प्रोजेक्‍ट की आधारशिला रखी, जो लगभग 9.7 किमी लंबी होगी और गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगी, जिससे दोनों स्थानों के बीच यात्रा का समय वर्तमान में 6-7 घंटे से घटकर लगभग 30 मिनट हो जाएगा. रोपवे पर ₹ 2,430 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है.

Advertisement

* "पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नहीं लड़ सकेंगे चुनाव, EC ने अयोग्य घोषित किया
* राष्ट्रपति को हटाकर खुद को राष्ट्रपति बनाने की कर रहा था मांग, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार

Advertisement

PM मोदी ने किया दो रोपवे परियोजना का शिलान्यास, कहा-"सौभाग्य मिला है"

Featured Video Of The Day
Tej Pratap Yadav Love Story: तेज प्रताप की New Girlfriend Anushka Yadav कौन हैं?
Topics mentioned in this article