कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के मोर्चा खोलने के बाद विवाद जारी है. पहलवानों की धरना प्रदर्शन तो खेल मंत्री के आश्वासन के बाद खत्म हो गया है. लेकिन बीजेपी सांसद पर लगे आरोपों की जांच शुरू हो गई है.
इसी क्रम में भारतीय कुश्ती संघ के ज्वाइंट सेक्रेटरी विनोद तोमर का बयान आया है. उन्होंने नन्दिनी नगर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बृजभूषण शरण सिंह ने खुद को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी से अलग कर लिया है. जांच होने तक वो किसी बैठक में शामिल नहीं होंगे.
तोमर ने कहा कि बीजेपी सांसद जनरल काउंसिल में अपनी बात रखेंगे. जांच होने तक बृजभूषण कोई निर्णय नहीं ले सकते. उन्होंने कहा कि कुश्ती संघ को भंग करने का फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है. कल अयोध्या में जनरल काउंसिल की बैठक होगी.
ज्वाइंट सेक्रेटरी ने कहा कि मेरे पास अब तक कोई शिकायत नहीं आई है. फेडरेशन की बैठक के बाद कल प्रेस कांफ्रेंस होगी. बता दें कि तोमर नन्दिनी नगर में ओपन नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में आये थे.
गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती संघ की बैठक कल है. जनरल काउंसिल के 54 सदस्य कल बैठक में शामिल होंगे. बैठक से बृजभूषण शरण सिंह की दूरी रहेगी. काउंसिल की बैठक के बाद बृजभूषण सिंह अपनी बात रखेंगे. बतौर अध्यक्ष बृजभूषण बैठक में शामिल नहीं हो सकेंगे.
जांच होने तक सांसद की फेडरेशन के कामकाज से दूरी रहेगी. कल सुबह 10 बजे अयोध्या गोंडा सीमा पर स्थित गोंडा इलाके में होटल रॉयल हेरिटेज में फेडरेशन की बैठक होगी.
यह भी पढ़ें -
-- केंद्र ने PM को लेकर बनी BBC की डॉक्यूमेंट्री को साझा करने वाले ट्वीट्स को ब्लॉक करने का दिया आदेश - सूत्र
-- केंद्र ने सोशल मीडिया 'इंफ्लूएंसरों' के लिए जारी किए नए नियम, पालन नहीं करने पर ₹50 लाख तक का जुर्माना