Chhattisgarh Elections Exit Poll 2023: छत्तीसगढ़ में BJP-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर, ABP C Voter ने जारी किए आंकड़े

Chhattisgarh Exit Poll 2023: छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव को लेकर सामने आए एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है. ABP C Voter Exit Poll Result 2023 के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के सेंट्रल रीजन के कुल 64 सीटों पर बीजेपी को 40%, कांग्रेस को 44% और अन्य को 16% वोट मिले है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Chhattisgarh Exit Poll 2023: छत्तीसगढ़ चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे.

Chhattisgarh Exit Poll 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 7 और 17 नवंबर को इस महीने 2 चरणों में मतदान हुए थे. मतदान के बाद अब लोगों को इंतजार चुनाव परिणाम का है. मतों की गणना 3 दिसंबर को होंगे. इस बीच छत्तीसगढ़ के लिए कई एजेसियों की तरफ से एग्जिट पोल जारी किए गए हैं. एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. ABP C Voter Exit Poll Result 2023 के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के दक्षिण रीजन में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है. छत्तीसगढ़ के दक्षिण रीजन की 12 सीटों में से बीजेपी को 3-7 सीटें, कांग्रेस को 5-9 और अन्य के खाते में एक सीट जाने का अनुमान है. दक्षिण रीजन में कुल 12 सीटें हैं. यहां बीजेपी का वोट प्रतिशत 43, कांग्रेस का 43% और अन्य दलों का वोट 14 फीसदी है.

ABP C Voter Exit Poll Result 2023 के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के सेंट्रल रीजन के कुल 64 सीटों पर बीजेपी को 40%,
कांग्रेस को 44% और अन्य को 16% वोट मिले है. छत्तीसगढ़ के नॉर्थ रीजन में 14 सीटे हैं. ABP C Voter Exit Poll Result 2023 के मुताबिक, बीजेपी के खाते में 44%, कांग्रेस को 42% और अन्य के खाते में 14 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. सीटों में बदलें तो बीजेपी के खाते में 5 से 9 सीटें, वहीं कांग्रेस के खाते में भी 5 से 9 सीटें जा जा सकती है. अन्य के खाते में शून्य से एक सीट मिल सकती है.

भूपेश बघेल ने मतदान के बाद जीत का किया था दावा

बताते चलें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं. जिनमें उग्रवाद प्रभावित सीटों पर पहले चरण में वोट डाले गए थे. राज्य में फिलहाल कांग्रेस पार्टी की सरकार है. कांग्रेस नेता भूपेश बघेल राज्य के मुख्यमंत्री हैं. भूपेश बघेल ने इस चुनाव में अपने 5 साल के कार्यों के दम पर जनता से वोट मांगा है. साथ ही चुनाव से कुछ ही दिन पहले एक अन्य वरिष्ठ नेता टी.एस. सिंह देव को डिप्टी सीएम बनाकर कांग्रेस पार्टी की तरफ से पार्टी में आंतरिक मतभेद को भी खत्म करने का प्रयास किया गया था. सीएम बघेल ने मतदान के बाद जीत का दावा किया था.

BJP को एन्टी-इन्कम्बैन्सी पर भरोसा

वहीं दूसरी तरफ राज्य में लंबे समय तक सत्ता में रही भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भी सत्ता में वापसी के लिए जमकर चुनाव प्रचार किया गया. BJP को एन्टी-इन्कम्बैन्सी (सत्तापक्ष के ख़िलाफ़ लहर) के बूते जीत मिलने की भी उम्मीद है. BJP के पक्ष में प्रचार करने के लिए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने भी काफ़ी ज़ोर लगाया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अलावा कई केंद्रीय मंत्रियों और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी छत्तीसगढ़ की जनता से पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील की थी. पार्टी की तरफ से राज्य में सीएम पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया गया था. हालांकि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सीएम पद के सबसे बड़े दावेदार माने जाते रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार के 3,66,742 मिसिंग वोट की मिस्ट्री! | Bihar Chunav | Bihar Politics