Assembly Elections 2021: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव 27 मार्च से, चुनाव परिणाम 2 मई को

Assembly Elections 2021: अगले कुछ महीनों में देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए चुनाव आयोग आज तारीखों की घोषणा कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
नई दिल्ली:

Assembly Elections 2021: निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. इन चार राज्यों व केंद्र शासित पुडुचेरी में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच अलग-अलग चरणों में मतदान संपन्न होगा. मतों की गिनती दो मई को होगी. चुनावी तिथियों की घोषणा के साथ ही सभी चुनावी राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई.

पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में जबकि असम में तीन चरणों में मतदान संपन्न होगा. तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में एक चरण में छह अप्रैल को मतदान होगा. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने चुनावी तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि चार राज्यों व केंद्र शासित पुडुचेरी को मिलाकर कुल 824 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा और इस दौरान कुल 18.68 करोड़ मतदाता 2.7 लाख मतदान केंद्रों पर मतदान करने के पात्र होंगे.

Here are the Updates of the poll dates announcement by the Election Commission:

- पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कब-कब, देखें इन आंकड़ों के जरिए 

- पश्चिम बंगाल में पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा. सभी चरणों में निम्नलिखित तारीखों पर होंगे चुनाव. सभी चरणों की मतगणना एक ही तारीख 2 मई को होंगे.

पहला चरण 38 सीट
मतदान 27 मार्च
मतगणना 2 मई

दूसरा चरण 30 सीट
मतदान 1 अप्रैल
मतगणना 2 मई

तीसरा चरण 31 सीट
मतदान 6 अप्रैल
मतगणना 2 मई

चौथा चरण 44 सीट
मतदान 10 अप्रैल
मतगणना 2 मई

पांचवां चरण 45 सीट
मतदान 17 अप्रैल
मतगणना 2 मई

छठा चरण 43 सीट
मतदान 22 अप्रैल
मतगणना 2 मई

सातवां चरण 36 सीट
मतदान 26 अप्रैल
मतगणना 2 मई

आठवां चरण 35 सीट
मतदान 29 अप्रैल
मतगणना 2 मई

- पुदुच्‍चेरी में भी एक चरण में वोटिंग 6 अप्रैल को होंगे.

- तमिलनाडु में भी छह अप्रैल को वोट पड़ेंगे.

- बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होंगे

- केरल सभी 14 जिलों में चुनाव में एक ही चरण में चुनाव, नोटिफिकेशन 12 मार्च और चुनाव की तारीख 6 अप्रैल होगी.

- असम में तीन चरण में होंगे चुनाव, पहले चरण का चुनाव 27 मार्च, दूसरे चरण का चुनाव एक अप्रैल और तीसरे चरण को चुनाव 6 अप्रैल को होंगे.

- पांचों राज्यों के नतीजे 2 मई को आएंगे : चुनाव आयुक्त

- चुनाव आयुक्त ने शेर पढ़ा - किसी से हम सुखन होता नहीं महफिल में परवाना, उन्‍हें बातें नहीं आती जो अपना काम करते हैं...

- कोव‍िड-19 के मद्देनजर विशेष इंतजाम, बंगाल में एक लाख से ज्‍यादा मतदान केंद्र : चुनाव आयुक्त

- जयलल‍िता और करुणानिधि के निधन के बाद तमिलनाडु में पहला चुनाव

- इन पांच राज्यों में चुनाव आचार संहिता आज से लागू

- सभी मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर होंगे : चुनाव आयुक्त

- चुनाव आयोग ने सीबीएसई के साथ भी बैठक की है. त्‍योहार वाले दिन और परीक्षा वाले दिन वोटिंग नहीं होगी : चुनाव आयुक्त

- सीसीटीवी की न‍िगरानी में होगा मतदान, सभी राज्‍यों के लिए पुल‍िस पर्यवेक्षक नियुक्‍त होगा : चुनाव आयुक्त

- पांच राज्‍यों में 18 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे, केरल और पदुच्‍चेरी में मतदान केंद्र बढ़ाए गए हैं : CEC

- सभी संवेदनशील बूथ पर वीडियोग्राफी होगी : CEC

- पोलिंग अधिकारियों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी, चुनाव वाले पांच राज्‍यों में कोरेाना के नियम सख्‍ती से लागू होंगे : CEC

- प्रचार के लिए भी पांच से ज्‍यादा लोग घर पर नहीं जा सकते, जमानत की रा‍शि ऑनलाइन जमा की जा सकती है : CEC

- बंगाल समेत सभी राज्‍यों में सीआरपीएफ की तैनाती होगी, संवेदनशील बूथों पर भी सीआरपीएफ तैनात रहेगी : CEC

- वोट डालने का समय एक घंटा बढ़ाया गया है, नामांकन की प्रकिया ऑनलाइन भी होगी  : CEC

- डोर-टु-डोर (घर-घर जाकर) प्रचार के लिए पांच से अधिक व्यक्तियों पर पाबंदी : CEC

- टीका कार्यक्रम से मतदान प्रक्रिया को बढ़ावा मिल सकता है, पोल अधिकारी फ्रंट लाइन कार्यकर्ता हैं और उनका टीकाकरण किया जाएगा : CEC

- कोरोना के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा : CEC

- बंगाल में 101916 पोलिंग स्टेशन, केरल में 40771 पोलिंग स्टेशन, पुदुच्चेरी में 1559 पोलिंग स्टेशन होंगे  : CEC

- पांच राज्यों में 824 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होना है, जिसमें 18.68 करोड़ वोटर्स हैं. इन पांच राज्यों में 2.7 लाख पोलिंग स्टेशन तैयार किए जाने हैं : CEC

- हमारी टीम ने चार राज्यों का दौर किया है और मतदान केंद्रों की संख्या बढाई गई है : CEC 

- बिहार में पिछली बार से ज़्यादा मतदान हुआ, गृह मंत्रालय से सुरक्षाबलों के बारे में और रेलवे से ट्रांसपोर्ट के विषय में चर्चा की. चुनाव आयोग कोरोना के चलते भारी चुनौतियों के बीच काम कर रहा है  : CEC

पश्चिम बंगाल में 2016 का विधानसभा चुनाव 4 अप्रैल से 5 मई 2016 के बीच 6 चरणों में चुनाव संपन्न हुआ था. तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने 294 विधानसभा सीटों में से 211 यानी दो तिहाई से ज्यादा सीटें जीतकर दूसरी बार सरकार बनाई थी. तब कांग्रेस (Cngress) को 44, वाम दलों (Left Parties) को 33 और गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के साथ चुनाव लड़ने वाली BJP महज 3 सीटें ही जीत पाई थी.

- असम में भी बीजेपी लगातार चुनावी कैंपेन कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह सहित बीजेपी के कई नेता इन चुनावी राज्यों में लगातार चुनावी जनसभा, रैलियां और रोड शो कर रहे हैं.

- बंगाल में बहुमत का जादुई आंकड़ा 148 है. 6 चरणों के 2011 के चुनाव में ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था. ममता की अगुवाई वाले इस गठबंधन ने वाम दलों के 34 साल पुराने शासन को उखाड़ फेंका था. टीएमसी को 2011 में 184 और कांग्रेस को 42 सीटें मिली थीं.

Featured Video Of The Day
Khel Ratna Award 2024: Olympic पदक विजेता Praveen Kumar को खेल रत्न पुरस्कार | Exclusive Interview