कैमरे में कैद : जब असम में आए बवंडर ने उजाड़े धान के खेत, उड़ा डाली झोंपड़ियां

इससे पहले असम में अप्रैल के महीने में तूफ़ान और भारी बारिश से काफ़ी नुकसान हो चुका है. अप्रैल में यहां तूफ़ान से 18 लोगों की मौत हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

असम के बारपेटा में आए बवंडर का वीडियो वायरल हो रहा है. राहत की बात रही कि इससे कोई हताहत नहीं हुआ है. हालांकि, इससे धान के खेतों और वहां मौजूद झोपड़ियों को नुकसान पहुंचा है. यह बवंडर कम तीव्रता का रहा. इससे पहले असम में अप्रैल के महीने में तूफ़ान और भारी बारिश से काफ़ी नुकसान हो चुका है. अप्रैल में यहां तूफ़ान से 18 लोगों की मौत हुई थी. मौसम विभाग ने असम, मेघालय के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है.

कई निवासियों ने धूल और मलबे को अपने में समटे बवंडर को कैमरे में कैद किया और उसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी की हैं. 

गुवाहाटी में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र में मौसम विज्ञान के उप महानिदेशक संजय ओ'नील शॉ ने EastMojo को बताया, 'शनिवार को असम के बारपेटा में चेंगा जिले में एक कम तीव्रता वाला बवंडर आया. यह चक्रवात नहीं है.'

पूरे गांव में फैला बवंडर कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में बवंडर को खेतों और कुछ झोपड़ियों को उखाड़ते हुए देखा जा सकता है. 

Topics mentioned in this article