असम के धुबरी में सुरक्षा बलों पर भीड़ का हमला, बुलडोजर एक्शन से नाराज थे लोग

असम सरकार ने दो जिलों में कथित अतिक्रमणों से 540 हेक्टेयर से अधिक भूमि को खाली कराने का अभियान शुरू किया है. इस अभियान से लगभग 2,500 परिवार प्रभावित होने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

असम के धुबरी जिले में राज्य सरकार ने मंगलवार को कथित अतिक्रमणों से भूमि खाली कराने का अभियान शुरू किया. इस दौरान लोगों ने जमकर हंगामा किया और सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार स्थिति को नियंत्रण में लाया गया है. दरअसल असम सरकार ने दो जिलों में कथित अतिक्रमणों से 540 हेक्टेयर से अधिक भूमि को खाली कराने का अभियान शुरू किया है. इस अभियान से लगभग 2,500 परिवार प्रभावित होने की संभावना है.

प्रशासन ने मंगलवार को धुबरी के तीन राजस्व गांवों में 3,000 बीघा भूमि खाली करने के लिए 1,200-1,400 परिवारों को वहां से निकालने की योजना बनाई थी. जबकि गुरुवार या उसके बाद गोलपारा में लगभग 1,100 परिवारों को विस्थापित करने के लिए इसी तरह का अभियान चलाया जाएगा. ताकि लगभग 1,040 बीघा वन भूमि को मुक्त कराया जा सके.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक क्षेत्र में कुछ लोगों ने पुलिस के साथ हाथापाई की. इस दौरान कई उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए. 

Featured Video Of The Day
Gangsters In Indian Jail: सरकार जो काल कोठरी के दायरे में है | Kachehri With Shubhankar Mishra