असम : 5 साल के मासूम की जान लेने के आरोपी की भीड़ ने पीट-पीटकर की हत्‍या, फिर लगा दी आग

असम (Assam) के डिब्रूगढ़ में शनिवार को पांच साल के बच्चे की हत्या के आरोपी की भीड़ ने पीट-पीटकर जान (Murder) ले ली. फिर उसके मृत शरीर में आग लगा दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए सीआरपीएफ मौके पर पहुंची
डिब्रूगढ़:

असम (Assam) के डिब्रूगढ़ में शनिवार को पांच साल के बच्चे की जान लेनें के आरोपी की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या (Murder) कर दी. फिर उसके मृत शरीर में आग लगा दी. यह घटना डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) के रोहमोरिया इलाके के धालाजन चाय बागान की है. जहा पांच साल के एक बच्चे की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या हो गई थी.  35 वर्षीय सुनील तांती पर कथित तौर पर नाबालिग की हत्या का आरोप था. तांती को कथित तौर पर मौजूदा भीड़ ने डंडों से पीटा और बाद में उसे आग लगा दी. 

इस मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा, "कि डिब्रूगढ़ के रोहमोरिया पुलिस थाने के धालाजन चाय बागान में पांच साल के एक बच्चे की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी. अधिकारी ने कहा कि घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने आरोपी तांती को चाकू और डंडों से बेरहमी से पीटा और बाद में धान के खेत में आग लगा दी.

स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए डिब्रूगढ़ कि पुलिस अधीक्षक श्वेतांक मिश्रा, चबुआ सर्कल इंस्पेक्टर, रोहमोरिया थाना प्रभारी और सीआरपीएफ मौके पर पहुंची.  

Featured Video Of The Day
'जब दोषी नहीं था... तो...' CBI से बरी, ED को चैलेंज, Harak Singh Rawat EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article