असम सरकार पहलगाम हमले (Pahalgam Terrorist Attack) से जुड़े सोशल मीडिया पोस्ट पर सख्त रुख अपना रही है. सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने साफ-साफ कह दिया है कि पाकिस्तान का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन करने वालों पर NSA के तहत केस दर्ज किए जाएंगे. असम सरकार ने ऐसे मामलों पर एक्शन लेते हुए असम सरकार के संकल्प को और मजबूत किया है. सीएम सरमा ने बताया कि पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन करने वालों के खिलाफ तीव्र कार्रवाई के तहत असम पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- कश्मीर घाटी में मौजूद लोकल आतंकियों की लिस्ट तैयार, जानें कहां कितने आतंकी एक्टिव
पहलगाम हमले का समर्थन करने वालों की खैर नहीं!
इन 9 लोगों में से 6 को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था, जबकि अन्य दो लोगों, जिनमें असम में विपक्षी दल ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के एक विधायक भी शामिल हैं, उनको गुरुवार को हिरासत में लिया गया. एक शख्स को शनिवार सुबह हाजो से गिरफ्तार किया गया है.
सोशल मीडिया पोस्ट पर असम सरकार की नजर
पहलगाम हमले का समर्थन करने वाले एक शख्स को मेघालय से गिरफ्तार किया गया है, जबकि त्रिपुरा में अब तक दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. सीएम सरमा ने कहा कि सोशल मीडिया पोस्ट की जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि कौन सा पोस्ट देश विरोधी है और कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि जो कोई भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान का समर्थन कर रहा है, उस पर एनएसए के तहत केस दर्ज किया जाएगा.