असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने बुधवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस ने तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी नेता राहुल गांधी के कहने पर हमास की निंदा नहीं की और फलस्तीन के लिए अपने समर्थन की घोषणा की. असम सीएम ने यह भी कहा कि नव गठित इंडिया इन्क्लूसिव डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया) के घटक दलों के बीच कोई एकता नहीं है और वह केवल भारत के ‘‘लोगों को धोखा'' देने के लिए बनाया गया है.
उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘हाल में कांग्रेस कार्यकारी समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई, वहां हमास मुद्दे की चर्चा की गयी. बैठक में सभी ने कहा कि इस वक्त हमास की निंदा करना आवश्यक है. लेकिन राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में चुनाव आ रहे हैं इसलिए हमें फलस्तीन का समर्थन करना चाहिए. मैं आपको सीडब्ल्यूसी में हुई चर्चा के बारे में बता रहा हूं. उसके बाद यह प्रस्ताव पारित किया गया.''
असम के मुख्यमंत्री, ने बताया कि सीडब्ल्यूसी प्रस्ताव में हमास के बारे में "एक भी शब्द नहीं" था. उन्होंने कहा, "उन्हें यह कहकर संतुलित किया जा सकता था कि हम हमास की निंदा करते हैं लेकिन साथ ही हम स्वतंत्र फिलिस्तीन का समर्थन करने के भारत के रुख पर कायम हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया." सरमा ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए लेकिन कांग्रेस अपनी तुष्टीकरण की राजनीति के कारण इस तथ्य के बावजूद आतंकवाद के खिलाफ कुछ नहीं बोल रही है कि भारत आतंकवाद का शिकार है.
ये भी पढ़ें : सीसीटीवी कैमरे और ट्रेन ऑपरेटर से संवाद करने की सुविधा से लैस होंगी रैपिडएक्स ट्रेन
ये भी पढ़ें : क्या है इस्लामिक जेहाद संगठन? इसे ही अस्पताल पर बमबारी का जिम्मेदार बता रहा इजरायल