असम उपचुनाव: सभी 5 सीटों पर किसको मिली जीत, जानें हर एक सीट का रिजल्ट

कैबिनेट मंत्री समेत पांच विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद असम की पांच सीटें (Assam By Election Result) एक खाली हुई थीं. बेहाली से बीजेपी की दिगांता घाटोवाल को जीत मिली है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
असम की पांच सीटों पर कौन जीतेगा? (फाइल फोटो)

असम में कड़ी सुरक्षा के बीच पांच विधानसभा सीटों पर वोटों (Assam By Election Result  2024) की गिनती हो रही है. राज्य की 3 विधानसभा सीट पर बीजेपी जीत मिली है. ढोलाई से बीजेपी के निहार रंजन दास को जीत मिली है तो वहीं, सिडली ने यूपीपी,एल के निर्मल कुमार बह्मा को जीत मिली है.

ये भी पढ़ें- उपचुनाव की 46 सीटों का Result LIVE: गाजियाबाद से केदारनाथ, कहां जीत रहा कौन, मतगणना जारी

  • ढोलाई से बीजेपी के निहार रंजन दास को जीत मिली है. 
  • सिडली ने यूपीपी,एल के निर्मल कुमार बह्मा को जीत मिली है.
  • बोंगाईगांव से एजीपी के दीप्तिमोई चौधरी को जीत मिली है.
  • बेहाली से बीजेपी की दिगांता घाटोवाल को मिली जीत
  • सामागुरी से बीजेपी के डिप्लू रंजन सरमा को जीत मिली है

असम की 5 सीटों पर उपचुनाव का रिजल्ट

कैबिनेट मंत्री समेत पांच विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद असम की पांच सीटें एक खाली हुई थीं. इनमें सत्तारूढ़ बीजेपी के दो विधायक शामिल हैं, जिनमें एक कैबिनेट मंत्री भी शामिल है, गठबंधन सहयोगियों - असम गण परिषद (एजीपी) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के एक-एक विधायक और विपक्षी कांग्रेस के एक विधायक शामिल हैं.

Advertisement

बीजेपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री परिमल शुक्लाबैद्य ने सिलचर लोकसभा सीट से सफलतापूर्वक चुनाव लड़ा और उनकी पिछली विधानसभा सीट धोलाई खाली हो गई. इस बीच, बीजेपी  के एक अन्य वरिष्ठ नेता रंजीत दत्ता संसद के निचले सदन के लिए चुने गए. वे विधानसभा में बेहाली सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.

Advertisement

एजीपी ने इस बार संसद में पहली बार अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी. जब इसके वरिष्ठ नेता फणी भूषण चौधरी बारपेटा लोकसभा सीट से चुने गए थे. पार्टी ने राज्य में दो संसदीय क्षेत्रों में चुनाव लड़ा था हालांकि, वह धुबरी में कांग्रेस उम्मीदवार रकीबुल हुसैन से हार गए थे. चौधरी बोंगाईगांव विधानसभा क्षेत्र से छह बार विधायक रहे थे. जब एजीपी ने उन्हें संसदीय चुनाव लड़ने के लिए बारपेटा लोकसभा सीट से मैदान में उतारा, तो चौधरी के समर्थकों ने पार्टी के फैसले का विरोध किया था और चौधरी से बोंगाईगांव के विधायक बने रहने का आग्रह किया था. 

Advertisement

कांग्रेस नेता रकीबुल हुसैन ने धुबरी लोकसभा सीट पर तीन बार के एआईयूडीएफ सांसद और पार्टी प्रमुख बदरुद्दीन अजमल को 10 लाख से अधिक वोटों के अंतर से हराया था, जिससे समगुरी विधानसभा सीट से पांच बार के विधायक के रूप में उनकी स्थिति मजबूत हो गई.

Advertisement

3 सीटों पर बीजेपी ने लड़ा चुनाव

इस बीच, सिडली के पूर्व विधायक, यूपीपीएल के जोयंता बसुमतारी ने भी कोकराझार सीट हासिल कर सुर्खियां बटोरीं. बीजेपी ने तीन विधानसभा सीटों - ढोलाई, समागुरी और बेहाली पर उपचुनाव लड़ा. डिप्लू रंजन सरमा को समागुरी में टिकट दिया गया, जबकि दिगंता घटोवार और निहार रंजन दास क्रमशः बेहाली और धोलाई विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी के लिए लड़ रहे हैं.

सत्तारूढ़ पार्टी के दो सहयोगी दल असम गण परिषद (एजीपी) ने बोंगाईगांव विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव लड़ा, जबकि यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) ने सिदली सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा. दूसरी ओर, कांग्रेस पार्टी ने सभी पांच विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Passes Away: फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन किस कारण से हुआ? | City Centre