ये बच्चा बोल और सुन नहीं सकता है और स्पेशल चाइल्ड है.
हरियाणा के असिस्टेंट सब-इंसपेक्टर (ASI) राजेश कुमार कई सालों से बिछड़े बच्चों को उनके परिवालवालों से मिलाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने अभी तक करीब 1 हजार बिछड़े बच्चों को उनके परिवारवालों से मिलवाया है. ASI राजेश कुमार ने हाल ही में एक वीडियो संदेश जारी कर एक बच्चे को उसके परिवार से मिलाने की अपील की है. दरअसल वीडियो में ASI राजेश कुमार के साथ दिख रहा बच्चा अपने परिवार से बिछड़ गया है. ये बच्चा बोल और सुन नहीं सकता है और स्पेशल चाइल्ड है. ऐसे में उसे अपने घर का पता और परिवार वालों का नाम तक याद नहीं है. वो अपने परिवार के बारे में पुलिस को कुछ बात नहीं पा रहा है. सिर्फ रो रहा है.
ASI राजेश कुमार ने लोगों से अपील की है कि वो उनकी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें. ताकि बच्चे के परिवार वाले तक ये पहुंच सके और बच्चा अपने परिवार से मिल सके.
Featured Video Of The Day
Shamli Murder Case: बिना बुर्के मायके जाने पर सनकी पति ने पत्नी और दो बेटियों की कर दी हत्या














