आप मदद कर दें तो ये बच्चा... हरियाणा पुलिस के ASI ने अपने परिवार से बिछड़े स्पेशल चाइल्ड के लिए की ये खास अपील

ASI राजेश कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि उनकी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें. ताकि बच्चे के परिवारवालों तक ये पहुंच सके और बच्चा अपने परिवार से मिल सके.  

विज्ञापन
Read Time: 1 min
ये बच्चा बोल और सुन नहीं सकता है और स्पेशल चाइल्ड है.

हरियाणा के असिस्टेंट सब-इंसपेक्टर (ASI) राजेश कुमार कई सालों से बिछड़े बच्चों को उनके परिवालवालों से मिलाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने अभी तक करीब 1 हजार बिछड़े बच्चों को उनके परिवारवालों से मिलवाया है. ASI राजेश कुमार ने हाल ही में एक वीडियो संदेश जारी कर एक बच्चे को उसके परिवार से मिलाने की अपील की है. दरअसल वीडियो में ASI राजेश कुमार के साथ दिख रहा बच्चा अपने परिवार से बिछड़ गया है. ये बच्चा बोल और सुन नहीं सकता है और स्पेशल चाइल्ड है. ऐसे में उसे अपने घर का पता और परिवार वालों का नाम तक याद नहीं है. वो अपने परिवार के बारे में पुलिस को कुछ बात नहीं पा रहा है. सिर्फ रो रहा है. 

ASI राजेश कुमार ने लोगों से अपील की है कि वो उनकी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें. ताकि बच्चे के परिवार वाले तक ये पहुंच सके और बच्चा अपने परिवार से मिल सके.

Featured Video Of The Day
Sambhal Bulldozer Action: अवैध निर्माण के विरुद्ध,पीले पंजे ने छेड़ा युद्ध! Yogi | Shubhankar Mishra