मुंबई में पहले WAVES समिट की मेजबानी करेगा भारत, कई दिग्गज लेंगे हिस्सा: अश्विनी वैष्णव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेव्स सलाहकार बोर्ड की एक बैठक की शुक्रवार को अध्यक्षता की थी. इस बैठक में अनिल कपूर, चिरंजीवी और अनुपम खेर जैसे दिग्गज कलाकार भी शामिल हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

भारत में एक मई से 4 मई तक विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट (WAVES) समिट का आयोजन किया जाएगा. यह समिट मुंबई में जियो वर्ल्ड कंवेंशन सेंटर और जियो वर्ल्ड गार्डन में आयोजित किया जाएगा. रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इसकी जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री ने लिखा कि WAVES-2025 से भारत दुनिया का रचनात्मक केंद्र बनने की नींव रख रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ एडवाइजरी बोर्ड की एक प्रेरणादायक बैठक हुई. पहले विश्व ऑडियो विज़ुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES 2025) के जरिए भारत वैश्विक कंटेंट हब बनने के लिए तैयार है. 

सलाहकार बोर्ड के साथ पीएम मोदी ने की थी बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समिट को लेकर 7 फरवरी को एक बैठक की थी. इस बैठक में कई दिग्गजों ने हिस्सा लिया था. बैठक के बाद पीएम ने एक सोशल मीडिया पोस्ट भी साझा किया था. उस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि मनोरंजन, रचनात्मकता और संस्कृति की दुनिया को एक साथ लाने वाले वैश्विक शिखर सम्मेलन वेव्स के सलाहकार बोर्ड की एक बैठक में हिस्सा लिया. 

Advertisement
Advertisement

पीएम के साथ बैठक के बाद अभिनेता अनिल कपूर, अनुपम खेर, चिरंजीवी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर प्रधानमंत्री का आभार भी जताया था. अनिल कपूर ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, "वेव्स के सलाहकार बोर्ड का हिस्सा बनना और इस अविश्वसनीय पहल में योगदान करने का अवसर मिलना सम्मान की बात है. हमने साथी सदस्यों के साथ चर्चा की और हम भारत को वैश्विक मनोरंजन केंद्र बनाने की दिशा में काम करने के लिए तत्पर हैं.”

Advertisement

प्रधानमंत्री के साथ बैठक में  सुंदर पिचाई, सत्या नडेला, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, चिरंजीवी, मोहनलाल, रजनीकांत, आमिर खान, एआर रहमान, अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, मुकेश अंबानी और आनंद महिंद्रा सहित कई दिग्गजों ने हिस्सा लिया था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-:

दिल्ली में जल्द होगी बीजेपी की ट्रिपल इंजन सरकार? समझें MCD चुनाव का गणित

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Murshidabad Violence | Akhliesh Yadav Agra Visit | Waqf Abhiyan | BJP | Congress
Topics mentioned in this article