दक्षिणी दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाले राजधानी के आश्रम फ्लाईओवर को किया जाएगा बंद

आश्रम फ्लाईओवर को 25 दिसंबर से बंद कर दिया जाएगा. इस फ्लाईओवर को बढ़ाकर DND फ्लाई-वे से जोड़ा जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली और एनसीआर के लोगों के लिए ट्रैफिक से जुड़ी एक अहम खबर है. दक्षिणी दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाले आश्रम फ्लाईओवर को डेढ़ महीने के लिए बंद कर दिया जाएगा. इसकी वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

आश्रम फ्लाईओवर को 25 दिसंबर से बंद कर दिया जाएगा. इस फ्लाईओवर को बढ़ाकर DND फ्लाई-वे से जोड़ा जाएगा.

फ्लाईओवर बंद होने पर एक बड़ा ट्रैफिक जाम रहने की संभावना है. इसी के चलते ट्रैफिक पुलिस ने सलाह दी है कि आउटर रिंग रोड, DND, आश्रम से निकलने वाले दोनों रास्ते और मथुरा रोड पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा से दिक्कत आ सकती है. इससे बचने के लिए आप बारापुला या कालिंदी कुंज का रास्ता ले सकते हैं.

दरअसल आश्रम फ्लाईओवर को बढ़ाकर DND से जोड़ दिया जाएगा, जिससे फ्लाई ओवर उतरते ही जो जाम लगता है उसे खत्म किया जा सके. इसी के चलते करीब 1.42 किमी फ्लाईओवर आगे बनाया जा रहा है.

Featured Video Of The Day
Ramji Lal के घर साजिश के तहत हुआ हमला, मुझे भी मिल रही धमकी, Agra में बोले Akhilesh Yadav
Topics mentioned in this article