BJP सरकार के खिलाफ भयंकर लहर, हिमाचल प्रदेश में एकतरफा जीत रही है कांग्रेस: गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को विश्वास जताया कि हिमाचल प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की एकतरफा जीत होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि गुजरात में भी कांग्रेस के पक्ष में अच्छा माहौल है जहां मौजूदा भाजपा सरकार के खिलाफ भयंकर लहर देखने को मिल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जयपुर:

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को विश्वास जताया कि हिमाचल प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की एकतरफा जीत होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि गुजरात में भी कांग्रेस के पक्ष में अच्छा माहौल है जहां मौजूदा भाजपा सरकार के खिलाफ भयंकर लहर देखने को मिल रही है. गहलोत हाल ही में इन दोनों राज्यों के चुनावी दौरे पर गए थे. इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘माहौल अच्छा है. हिमाचल में कांग्रेस एकतरफा चुनाव जीत रही है.

गुजरात के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘... और गुजरात में अच्छा माहौल है. वहां भी सरकार के विरोध में बहुत भयंकर लहर है. हमारा अभियान ठीक चल रहा है. पांच (परिवर्तन संकल्प) यात्राएं निकलीं इन यात्राओं में जो जनता की प्रतिक्रिया देखने को मिली उससे संकेत मिलता है.''

उन्होंने कहा, ‘‘वहां लोगों में भावना है कि सरकार ने जो पांच साल तक. कोरोना में लोगों को बर्बाद कर दिया, वहां बेरोजगारी बहुत भयंकर है. अभी नकली शराब से 70 लोग मारे गए. वे लोग मोरबी हादसे की कोई जांच नहीं करवा रहे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के बारे में गहलोत ने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने कारवां चला दिया है उसमें लाखों लोग आ रहे हैं. उससे भी भाजपा वाले विचलित हो गए हैं इसलिए आनन-फानन में कई आरोप लगाते रहते हैं. हमें उनकी कोई चिंता नहीं है. हमारा कारवां चल पड़ा है.''

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने जनता से जुड़े महंगाई, बेरोजगारी व शांति-सद्भाव के मुद्दों को लेकर यह यात्रा शुरू की है और इसका बहुत बड़ा असर हो रहा है.

ये भी पढ़ें:-
'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान अमेठी और रायबरेली क्यों नहीं जाते राहुल गांधी? : बीजेपी नेता ने पूछा
"2024 के इलेक्शन में पीएम मोदी को चुनौती दे सकते हैं राहुल गांधी लेकिन..." अशोक गहलोत ने बताई

Advertisement

MCD चुनावों के AAP तैयार, पार्टी हेडक्वार्टर में तैयार किया वॉर रूम

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
कितनी संपत्ति के मालिक थे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह?