ओवैसी ने कहा- इस्लाम के नाम पर मासूमों की हत्या की इजाजत नहीं, मुसलमानों से की यह अपील

एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने देश के मुसलमानों से बांह पर काली पट्टी बांधकर जुमे की नमाज पढ़ने की अपील की है. उनका कहना है कि इस्लाम के नाम मासूम लोगों की हत्या की इजाजत नहीं दी जा सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने देश के मुसलमानों से अपील की है कि शुक्रवार को जब वो नमाज पढ़ने मस्जिद में जाएं तो अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर जाएं. उन्होंने इसको लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया साइट एक्स पर जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि किसी को भी इस्लाम के नाम पर मासूम लोगों की हत्या करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है. इसलिए पहलगाम आतंकी हमले की भरपूर आलोचना की जानी चाहिए. 

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा क्या है

ओवैसी ने एक्स पर लिखा है, ''कल जब आप नमाज-ए-जुम्मा पढ़ने जायेंगे तो आपने बांह पर काली पट्टी बांधकर जाएं. इस से हम यह पैगाम भेजेंगे की हम भारतीय विदेशी ताकतों को भारत के अमन और इत्तेहाद को को कमजोर करने नहीं देंगे. इस हमले की वजह से शर-परस्तों को हमारे कश्मीरी भाइयों निशाना बनाने के मौका मिल गया है. तमाम भारतीयों से मैं अपील करता हूं के वो दुश्मन के चाल में ना फंसे.''

Advertisement

इस ट्वीट के साथ ओवैसी ने एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है,''जैसा कि आप जानते हैं कि पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा के दहशतगर्दों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 27 से ज्यादा हमवतनों की जानें ली हैं. कई लोग जख्मी है, वो अपनी जिंदगी बचाने की जंग लड़ रहे हैं. ''

Advertisement

बांह पर काली पट्टी बांधकर जाएं जुमे की नमाज पढ़ने

उन्होंने कहा है कि इस दहशतगर्दाना और बहशियाना जुल्म के खिलाफ आप तमाम लोगों से मेरी गुजारिश है कि कल जब आप अपनी-अपनी मस्जिदों में जुमे की नमाज पढ़ने जाएं तो अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर जाइए. इससे हम और आप मिलकर दहशतगर्दों को एक पैगाम दे सकेंगे कि हम उनकी इस वहशियाना हरकत की मजम्मत करते हैं. हम कभी भी उनके इस्लाम का सहारा लेकर मासूम लोगों का कत्ल करने की इजाजत नहीं दे सकते हैं. हम कभी भी इस बात की इजाजत नहीं दे सकते हैं कि बाहर की ताकतें आकर हमवतनों की जान लें. इसलिए हम इसकी मजम्मत करें और अपनी बांह में काली पट्टी बांधकर मस्जिद में जाएं. 

Advertisement

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया था. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना को लेकर देश में इस समय जबरदस्त गुस्से का माहौल है. देशभर में इस हमले के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. इस हमले के बाद भारत सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया है. इसके साथ ही उसने पाकिस्तान नागरिकों को जारी वीजा को रद्द कर दिया है और पाकिस्तान को अपने उच्चायोग में अधिकारियों कर्मचारियों की संख्या घटाकर 30 करने को कहा है. इसके अलावा बाघा बार्डर से होने वाली आवाजाही और व्यापार को बंद कर दिया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: क्या है शिमला समझौता, जिसे स्थगित करने की धमकी दे रहा है पाकिस्तान, किसने किए थे दस्तखत 

Featured Video Of The Day
Rajasthan Congress को बड़ा झटका, ED ने पूर्व मंत्री Mahesh Joshi को किया Arrest | Breaking News
Topics mentioned in this article