'ससुराल जाने को तैयार, गोली मारनी है तो एक नहीं छह मारिए' : बाराबंकी में केस दर्ज होने पर बोले औवेसी

पिछले महीने ओवैसी ने बाराबंकी में एक रैली को संबोधित किया था, जिसमें उन्होंने पीएम योगी और सीएम योगी पर निशाना साधा था.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी.
नई दिल्ली:

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक रैली को संबोधित करते हुए 'मुस्लिम वोटों' को लेकर भाजपा, सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सबको मुस्लिमों के वोटों से मतलब है, उनकी मुद्दों से नहीं. अपनी रैली का एक वीडियो ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है, 'मुसलमानों का वोट सबको चाहिए लेकिन मुसलमानों के मुद्दों पर कोई आवाज़ नहीं उठाना चाहता, जब हमने आवाज़ उठाई तो योगी आदित्यनाथ बाबा ने हमारे खिलाफ केस दर्ज कर दिया.'

ट्वीट के साथ शेयर किए गए वीडियो में ओवैसी कहते हैं, 'बाराबंकी में आज से एक महीने पहले हमारी रैली हुई, जिसमें हमने बाराबंकी में एक मस्जिद को शहीद किए जाने पर बात की तो योगी सरकार ने हम पर केस दर्ज कर दिया. हम बोले कि लेकर जाओ हम ससुराल जाने को तैयार हैं. जो करना चाहते हैं करें, जेल लेकर जाएं. आपका दिल करता है कि गोली मारना है तो एक नहीं छह मारिए, कर दीजिए एनकाउंटर.  क्योंकि हमारी मौत और जिंदगी का फैसला आप नहीं कर सकते. योगी सरकार ने केस दर्च करते हुए गैर जमानती धारा लगा दी. हम तो इंतजार कर रहे हैं आप हमें लेकर जाएं, दामाद बना लें अपने मेहमान को. आपने हम पर इल्जाम लगाया कि ओवैसी ने झूठ कहा है.'

Advertisement

ओवैसी ने कोर्ट की टिप्पणी पढ़कर सुनाई, जिसमें मस्जिद गिराए जाने का जिक्र है. इसके बाद ओवैसी ने कहा, 'अब आप बताइए कि हमने झूठ बोला. इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी या कांग्रेस ने कुछ नहीं बोला. उन्हें केवल आपके वोट से मतलब है. इनका मस्जिद से कुछ लेना देना नहीं है. इन्हें मुस्लिमों के बच्चों के लिए स्कूलों से, उनकी पढ़ाई से कोई मतलब नहीं. उन्हें केवल मुस्लिमों के वोट चाहिए.'

Advertisement

यूपी विधानसभा चुनावः असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा ऐलान, 100 सीटों पर AIMIM लड़ेगी चुनाव

बता दें, पिछले महीने ओवैसी ने बाराबंकी में एक रैली को संबोधित किया था, जिसमें उन्होंने पीएम योगी और सीएम योगी पर निशाना साधा था. इस दौरान उन्होंने बाराबंकी में एक मस्जिद गिराए जाने का भी जिक्र किया था. जिसके बाद यूपी पुलिस ने उनके खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मामला दर्ज किया था. 

Advertisement

मोदी सरकार के अड़ियल रवैये की वजह से 700 से ज्यादा किसानों की जान चली गई : असदुद्दीन ओवैसी

"भारत विभाजन के लिए कांग्रेस और जिन्‍ना जिम्‍मेदार थे, मुस्लिम नहीं": ओवैसी

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Congress की अपनी खोई जमीन वापस लेने की जद्दोजहद, AAP पर किया सीरियल अटैक!
Topics mentioned in this article