आर्यन खान की जमानत का आदेश, बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा- साजिश का कोई सबूत नहीं

आर्यन खान ड्रग्स केस : बॉम्बे हाईकोर्ट ने आदेश जारी किया, कोर्ट ने कहा कि उनकी व्हाट्सऐप पर हुई बातचीत में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया गया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

मुंबई के क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान को दो अक्टूबर को गिरफ्तार किय गया था.

मुंबई:

बॉम्बे हाईकोर्ट ने आज जारी एक आदेश में कहा कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा के बीच नशीली दवाओं से संबंधित अपराध करने की साजिश का कोई सबूत नहीं है. कोर्ट ने कहा कि उनके बीच व्हाट्सऐप पर हुई बातचीत में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया गया. आदेश में कहा गया है कि "इस न्यायालय को यह समझाने के लिए रिकॉर्ड पर शायद ही कोई सकारात्मक सबूत है कि सभी आरोपी व्यक्ति सामान्य इरादे से गैरकानूनी कार्य करने के लिए सहमत हुए."

अदालत ने जमानत देने का औचित्य को समझाया. कोर्ट ने कहा कि "सिर्फ इसलिए कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा एक ही क्रूज में यात्रा कर रहे थे, यह अपने आप में उन पर साजिश रचने के आरोप का आधार नहीं हो सकता है." 

आर्यन खान केस : सैम डिसूजा आया सामने, 25 करोड़ की डील को लेकर किया ये खुलासा

उच्च न्यायालय के आदेश में यह भी कहा गया है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)जांच अधिकारी द्वारा दर्ज किए गए कथित इकबालिया बयानों पर भरोसा नहीं किया जा सकता क्योंकि वे बाध्यकारी नहीं हैं.

Topics mentioned in this article