आर्यन खान ड्रग्स केस से विवादों में घिरी NCB इमेज सुधारने को उठाएगी ये कदम : सूत्र

छोटी मात्रा में ड्रग्स (Drugs) की बरामदगी और आर्यन खान की गिरफ्तारी कर एनसीबी की साख पर जिस तरह से बट्टा लगा है उसके बाद अब एनसीबी छोटे छोटे ड्रग्स के सीजर करना जल्द बन्द करने जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
NCB अपनी इमेज सुधारने के लिए युद्धस्तर पर बड़े ऑपरेशन करने में लगी.
नई दिल्ली:

छोटी मात्रा में ड्रग्स (Drugs) की बरामदगी और आर्यन खान की गिरफ्तारी कर एनसीबी की साख पर जिस तरह से बट्टा लगा है उसके बाद अब एनसीबी छोटे छोटे ड्रग्स के सीजर करना जल्द बन्द करने जा रही है. जिसके लिए एनसीबी (Narcotics Control Bureau) अपने विभाग की लेकर नई पालिसी ला सकती है जिसमे कम मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी के मामले से जुड़ी जानकारी लोकल पुलिस को दे देगी और ऐसे मामलों की जांच वही करेंगे, सूत्रों की माने तो एजेंसी के अधिकारी चाहते हैं कि अब एजेंसी प्रोफेशनल तरीके से ड्रग्स से जुड़े केवल बड़े मामलों की जांच करेगी.

आर्यन खान ड्रग्स केस : NCB पर लगे आरोपों की विजिलेंस जांच पूरी, 3 अफसर दिल्ली तलब

इसी के तहत NCB ने अपनी इमेज बनाने के लिए अब केवल बड़े सिंडिकेट,अंडरवर्ल्ड नार्को टेरर और अति संवेदनशील ड्रग्स से जुड़े मामलों की तफ्तीश करने पर फोकस करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में आर्यन खान केस के बाद एनसीबी ने गुजरात मे दो बड़े ऑपेरशन कर भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की है. वहीं 4 महीने के ऑपेरशन के बाद देश भर से 22 लोगों को गिरफ्तार कर पैन इंडिया ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया. एजेंसी के अधिकारी चाहते हैं कि अब ऐसे ही बड़े मामलों की जांच की जाए.   NCB के पास देशभर के महज 1100 लोगों का स्टाफ है. सूत्रों का कहना है विभाग गृह मंत्रालय के जरिये अब अपने स्टाफ को बढ़ाएगी और स्टाफ की संख्या 3000 तक की जाएगी. 

आर्यन खान ने हर हफ्ते NCB दफ्तर में हाजिरी की शर्त को लेकर कोर्ट से मांगी ढील

NCB अपनी इमेज सुधारने के लिए युद्धस्तर पर बड़े ऑपरेशन करने में लगी. फिलहाल एनसीबी 3 बड़े ऑपरेशन पर काम कर रही है जिसकी जांच पूरी होते ही इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट के कई बड़े खुलासे होने वाले है. आर्यन खान ड्रग्स मामले में NCB की तत्कालीन जांच टीम की मुश्किलें अभी कम नही हुई है और उस टीम के तीन बड़े जांच अधिकारी पूर्व जॉइंट डायरेक्टर समीर वानखेड़े, पूर्व जांच अधिकारी वीवी सिंह और आशीष प्रसाद से विजिलेंस टीम ने फिर दिल्ली हेडक्वार्टर मे पूछताछ की है.  फिलहाल NCB केवल अपनी विजिलेंस जांच में किरण गोसावी से पूछताछ नही कर पाई है. रविवार को समीर वानखेड़े पूछताछ चलती रही. एसीबी सूत्रों की मानें तो विजिलेंस जांच इसी महीने खत्म हो जाएगी. इसके बाद जांच रिपोर्ट एनसीबी के डीजी को सौंपी जाएगी. जांच रिपोर्ट के आधार पर डीजी आगे की कार्रवाई करेंगे.

Advertisement

मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, 13 करोड़ का नशा बरामद

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: Uttarakhand के CM Pushkar Singh Dhami बाल विवाह के खिलाफ खड़े हैं