‘‘हरियाणा मेरी ‘जन्मभूमि’ है..."- अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा में लोगों से की भावनात्मक अपील

हरियाणा के लोगों के सामने ‘आप’ को एकमात्र व्यावहारिक विकल्प के रूप में पेश करते हुए केजरीवाल ने सभा में लोगों से सवाल किया कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस राज्य पर वर्षों तक शासन किया, ‘‘लेकिन मुझे कोई एक ऐसी चीज बताएं, तो उन्होंने सही की हो.’’

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
चंडीगढ़:

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के लोगों से अगले साल के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को एक अवसर देने की बृहस्पतिवार को अपील की और उन्हें बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का वादा किया. केजरीवाल हरियाणा के जींद में ‘तिरंगा यात्रा' के दौरान एक सभा को संबोधित कर रहे थे. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप की हरियाणा इकाई के प्रमुख सुशील कुमार गुप्ता भी थे.

मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले केजरीवाल ने रोडशो के दौरान लोगों से भावनात्मक जुड़ाव कायम करने का प्रयास करते हुए कहा, ‘‘ हरियाणा मेरी ‘जन्मभूमि' है जबकि दिल्ली मेरी ‘कर्मभूमि' है.'' हरियाणा के लोगों के सामने ‘आप' को एकमात्र व्यावहारिक विकल्प के रूप में पेश करते हुए केजरीवाल ने सभा में लोगों से सवाल किया कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस राज्य पर वर्षों तक शासन किया, ‘‘लेकिन मुझे कोई एक ऐसी चीज बताएं, तो उन्होंने सही की हो.''

उन्होंने कहा , ‘‘क्या उन्होंने कोई विद्यालय, सड़कें बनवाईं... क्या उन्होंने आपके बच्चों को नौकरी दी? तो आप उन्हें वोट क्यों देते हैं?'' उन्होंने कहा, ‘‘मुझे एक मौका दीजिए, हम आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे और आपके लिए अच्छे स्वास्थ्य सुविधा केंद्र बनायेंगे.'' रोडशो में आप नेता अशोक तंवर, चित्रा सरवारा और अनुराग ढांडा भी मौजूद थे. भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा में सरकारी विद्यालय खराब स्थिति में हैं . उन्होंने वादा किया कि राज्य में आप के सत्ता में आने पर सरकारी एवं निजी विद्यालयों की स्थिति को सही किया जाएगा.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने दिल्ली में ऐसा किया, मान साहब पंजाब में यही कर रहे हैं. न तो कांग्रेस और न ही भाजपा ऐसा कर पायेगी, बस ‘आप' ही ऐसा करेगी.'' भीड़ की ओर इशारा करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘ कौन कौन बेरोजगार हैं? कृपया हाथ उठाइए.'' फिर उन्होंने कहा, ‘‘देखिए, कितने लोग बेरोजगार हैं. '' उन्होंने कहा, ‘‘हमने (दिल्ली में) 12 लाख युवाओं को नौकरियां दी हैं. पंजाब में अब तक 30,000 सरकारी नौकरियां दी गयी हैं.'' बिजली के मुद्दे पर आप संयोजक ने कहा, ‘‘आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली आपूर्ति रहती है. हरियाणा में जिस दिन ‘आप' सत्ता में आयेगी, उसके अगले ही दिन से 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी.''

Advertisement

ये भी पढ़ें-

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Banega Swasth India: Biodiversity और जानवरों की सुरक्षा कितनी जरूरी? Ayuhsmann और Bhumi Pednekar ने बताया
Topics mentioned in this article