बिहार में अकेले चुनाव लड़ेगी AAP, अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक बड़ा राजनीतिक ऐलान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी और सरकार बनाएगी.

गुजरात दौरे पर गए केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “हम बिहार में अकेले चुनाव लड़ेंगे, जीतेंगे और सरकार बनाएंगे। हमने पंजाब में यह करके दिखाया है, और वहां अगली बार भी हमारी सरकार बनेगी। गुजरात में भी आने वाले दिनों में हम चुनाव जीतकर सरकार बनाएंगे.”

बिहार में निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए केजरीवाल ने कहा कि “बिहार में चुनाव आयोग जो कर रहा है, वह ठीक नहीं है. लोकतंत्र में निष्पक्षता सबसे जरूरी है और चुनाव आयोग को निष्पक्ष भूमिका निभानी चाहिए.”

केजरीवाल का यह बयान न सिर्फ बिहार की राजनीति में नई हलचल पैदा कर सकता है, बल्कि 2025 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की आक्रामक रणनीति की ओर भी इशारा करता है. 

केजरीवाल ने साथ ही यह भी साफ किया है कि, लोकसभा चुनावों के लिए वह इंडिया गठबंधन के साथ है लेकिन विधानसभा में हम अलग चुनाव लड़ रहे है.

Featured Video Of The Day
Sambhal Bulldozer Action से बढ़ा सियासी टेंशन | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon